Haryana CM: सीएम ने निजामपुर से नांगल चौधरी होते हुए जयपुर जाने वाली बस को दिखाई हरी झंडी, कल की थी घोषणा
May 25, 2023, 11:24 IST
| 
Haryana CM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नारनौल में जनसंवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन है।
पहले दिन मुख्यमंत्री ने निजामपुर से नांगल चौधरी होते हुए जयपुर जाने वाली बस की घोषणा की थी
और आज उस बस को हरी झंडी दिखाई।
जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री गांव ढाणी बाठौठा, मंडलाना और सीह्मा में जनता से सीधा संवाद करेंगे।