Jobs Haryana

Haryana Assembly Election: राव इंद्रजीत ने फिर जताई मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, बोले- कभी हमारा भी नंबर आना चाहिए

 | 
Haryana Assembly Election: राव इंद्रजीत ने फिर जताई मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, बोले- कभी हमारा भी नंबर आना चाहिए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों शोरों पर है। इसी बीच सतापक्ष बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक बार फिर से राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। साल 2014 में रामबिलास शर्मा के सीएम न बनाए जाने पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई थी।

 

 इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह एरिया पार्टी को बनाने में पूर्ण सहयोग करता है तो कभी हमारा भी नंबर आना चाहिए। वह दोगड़ा अहीर में आयोजित सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पत्रकारों पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 2014 में रामविलास शर्मा की अध्यक्षता में इस एरिया के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पहली बार पूर्ण बहुमत दिलाने में अपना पूरा साथ दिया था।

इसलिए इस एरिया का सीएम बनना चाहिए था, लेकिन पार्टी ने और किसी को सीएम बना दिया। अब फिर से इस एरिया के लोग भाजपा को सत्ता में लाएंगे, इसलिए इस एरिया के लोगों की आशा है कि कभी तो इस एरिया का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

हो सकता है उनके क्षेत्र से बने सीएम - राव

 

उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व हमारे कहने पर टिकट देता है। इस बार भी उनके कहने पर ही टिकट दी गई हैं। इसलिए इस बार अगर हमारी पार्टी विजय होती है तो हो सकता है हमारे कहने पर इस एरिया का मुख्यमंत्री बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि 2014 में वे नए थे। जिस कारण नए लोगों को पार्टी ठोक-बजाकर देखती है। हमारे पंडित जी पुराने थे। यह बात उनसे पूछना चाहिए कि उस समय उनको मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि कोई इस एरिया का चीफ मिनिस्टर बनता है तो अच्छा रहेगा।

Latest News

Featured

You May Like