Jobs Haryana

Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को धमकाया, बोले -हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी

 | 
Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को धमकाया, बोले -हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी
Haryana Assembly Election: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे नेताओं की जुबान फिसलती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद 89 से कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल हो रहा है। 


दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लखन कुमार कांग्रेस के मेनिफेस्टो का नाम लेकर लोगों को धमका रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा देंगे। हालांकि, उनका यह अंदाज मजाकिया लग रहा है। 

 लखन कुमार सिंगला एक सभा में संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 'हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी... चुपचाप रहो और शांति से सुनो'। इतना कहने पर मंच पर मौजूद नेता हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सिंगला भी इतना कह कर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी जब सभा को संबोधित कर रहे थे तब सभा में मौजूद लोग शोर मचा रहे थे। जब बार-बार समझाने पर भी लोग नहीं मानें, तो मजाकियां अंदाज में प्रत्याशी ने उसने चुप रहने के लिए कहा। 

इससे पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का एक वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें उन्होंने नौकरी देने को लेकर बयान दिया था। 

Latest News

Featured

You May Like