Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में अगर कांग्रेस जीती तो कौन होगा मुख्यमंत्री, पहली बार भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया ये जवाब
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस की। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है।
जानकारी के मुताबिक,भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर कहा कहा कि सीएम पद पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगा और उनकी पसंद को स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान जो भी फैसला करेगा वह मुझे स्वीकार्य होगा।
एक इंटरव्यू में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह अभी प्रदेश भर में यात्रा कर रहे हैं,हमें सभी वर्गों से मजबूत समर्थन मिल रहा है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी।
वहीं जब उनसे वरिष्ठ नेताओं कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताने को लेकर सवाल पूछा गया तो हुड्डा ने कहा, "यह अच्छी बात है। अगर राजनीति में आपकी 'इच्छा' नहीं है, तो आपकी राजनीति स्थिर हो जाएगी। जितने अधिक दावेदार होंगे उन्होंने कहा, ''हमें (कांग्रेस) उतनी ज्यादा ताकत मिलेगी।''