Jobs Haryana

Harmful Side Effects Of Lipstick : लिपस्टिक से कैंसर होने का खतरा, महिलाओं को जरूर जान लेनी चाहिए ये बातें

महिलाएं खूबसूरत और सुंदर दिखने की चाह में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है ।
 | 
लिपस्टिक से कैंसर होने का खतरा

Harmful Side Effects Of Lipstick : महिलाएं खूबसूरत और सुंदर दिखने की चाह में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है ।  मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है जिनमे से लिपस्टिक को लेकर दावा किया जा रहा है की इससे केंसर के साथ अन्य बीमारियाँ भी होती है । आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी  देने जा रहे है जिसे महिलाओं को जरूर जानना चाहिए । आईए जानते है लिपस्टिक के प्रयोग करने से सेहत को क्या- क्या नुकसान होते है और उनसे बचने के उपाय भी यहां पर आपको बताएंगे । 

आज कल हर ब्यूटी प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक्स में केमिकल का इस्तेमाल होता है । लेकिन क्या आपको पता है ज्यादातर लिपस्टिक में Carcinogenic नामक केमिकल होता है, जिससे कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है. इसके साथ ही अधिकांश Lipgloss और लिपस्टिक में क्रोमियम, लेड, एल्युमिनियम, कैडमियम और कई अन्य टॉक्सिंस होते हैं, जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इन ब्यूटी  प्रोडक्ट में PFAS नामक केमिकल होता है वह हमारी सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक है 

लिपस्टिक से कई नुकसान


लिपस्टिक में बहुत सारे केमिकल्स का प्रयोग होता है । इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

लगातार लिपस्टिक लगाने से एलर्जी या इन्फेक्शन भी हो सकता है। 
आपको बता दें की इसके लगातार प्रयोग से होंठों का रंग भी काला पड़ जाता है । 
खाने के साथ शरीर में लिपस्टिक अंदर जाने से केमिकल बीमारी का कारण भी बन सकती है। 
इसमें मौजूद लेड, एल्यूमिनियम, क्रोमियम, कैडमियम और मैग्नीशियम शरीर में चला जाता है । स्टिक में मौजूद एल्यूमिनियम से कई तरह की बीमारी हो सकती है. जिससे पेट में अल्सर हो सकती है। 
कई लड़कियां लिपस्टिक को आईशैडो के रूप में इस्तेमाल करती हैं, जिससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है.
नियमित रूप से लिपस्टिक लगाने से इसमें मौजूद केमिकल किडनी को भी नुकसान पहुंचाते है 
लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल प्रेगनेंसी की समस्या पैदा करता है। इसका प्रयोग कम से करना चाहिए ।  प्रेग्नेंट महिला और उसके भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है. जिसकी वजह से गर्भपात तक की समस्या हो सकती है. लिपस्टिक होठों के जरिए पेट तक पहुंच सकती है, जिसमें खून में लेड का लेवल बढ़ सकता है। 
बांझपन का भी खतरा
लिपस्टिक में मौजूद विभिन्न केमिकल की वजह से बांझपन की समस्या भी पैदा हो सकती है। हालांकि देखने को मिलता है की महिलाएं दिन में कई बार लिपस्टिक का प्रयोग करती है । जबकि लिपस्टिक का प्रयोग हफ्ते में 3 से चार बार ही करना चाहिए । लिपस्टिक मे मौजूद केमिकल्स खाने के जरिए पेट में पहुंचकर शरीर को नुकसान पहुंचाते 

लिपस्टिक के साइड इफेक्ट से बचाव


ज्यादातर हर्बल लिपस्टिक सेलेक्ट करें. और उसी का प्रयोग ज्यादा करें 
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर एक बेस जरूर लगानी चाहिए 
बेस बनाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह होठों पर लिपस्टिक के बीच एक परत बना देता है, ऐसा करने से लिपस्टिक के साइड इफेक्ट से बचा जा सकता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
डार्क लिपस्टिक खरीदते समय Ingredients को एक बार जरूर चेक करें.
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.


एक हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार लिपस्टिक न लगाएं.


लिपस्टिक किसी अच्छे ब्रांड की ही खरीदें. लोकल ब्रांड भले ही सस्ते हों, लेकिन इससे नुकसान हो सकता है.
 

Latest News

Featured

You May Like