Jobs Haryana

Hariyanvi Dance Video: हल्के भूरे सूट में इस लड़की ने लगाए झटके, ताऊ भी डांस देखकर हुए जवान

 | 
p

Hariyanvi Dance Video: हरियाणवी गाने सुनने और देखने दोनों में अच्छे लगते हैं। इन गानों की फैन फॉलोइंग भी गजब की है। यूट्यूब पर इसके वीडियोज खूब वायरल होते हैं। हरियाणवी गानों पर स्टेज पर चढ़कर डांस करने वाली छोरियों के भी खूब चर्चे होते हैं। इनका डांस देखने के लिए अगल-बगल के गांव से भी लोग आ जाते हैं। ये नहीं कि बस नौजवान बल्कि बूढ़े ताऊ से लेकर बच्चे और गांव की औरतें भी आती हैं।

इन्हीं में से एक हैं चर्चित डांसर नीलम शर्मा। उनके एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। लोगों को नीलम का डांस बहुत पसंद आता है। जब वो स्टेज पर खड़ी होकर अपनी अदाएं दिखाती हैं तो पूरा गांव झूम जाता है। हरियाणवी गाने 'अलबेली तांगे वाली' बहुत हिट है। इसी पर नीलम ने अपनी कमर लचकाकर जादू चलाया है। उन्होंने भूरे रंग का सूट पहनकर जो कातिलाना डांस किया उसके तो क्या कहने।

उन्हें डांस करते देख एक ताऊ भी स्टेज के पास आकर मटकने लगे। इस गाने पर अब तक 101K मिलियन व्यूज आ चुके हैं। आइए दिखाते हैं इसका वीडियो।

Latest News

Featured

You May Like