Jobs Haryana

H3N2 Influenza in Haryana : हरियाणा के इन जिलों में H3N2 की एंट्री, स्वाथ्य विभाग ने दिए सख्त निर्देश, जानिए कैसे करें इससे बचाव

देश में H3N2 के मामलों में बढ़ोतरी साथ साथ हरियाणा  में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है मामलों को बढ़ता देख स्वाथ्य विभाग भी इससे  निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है।
 | 
 हरियाणा के इन जिलों में H3N2 की एंट्री, स्वाथ्य विभाग ने दिए सख्त निर्देश, जानिए कैसे करें इससे बचाव 

H3N2 Influenza in Haryana : देश में H3N2 के मामलों में बढ़ोतरी साथ साथ हरियाणा  में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है मामलों को बढ़ता देख स्वाथ्य विभाग भी इससे  निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है। अब तक हरियाणा के 9 जिलों में एन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 ने एंट्री कर ली है। अब तक रोहतक में 3, पंचूकला, सोनीपत, फतेहाबाद, फरीदाबाद, अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी 1-1 मरीज मिल चुके हैं। 

संक्रमण के मामले और भी अधिक सामने आने की सम्भावना

हरियाणा के इन जिलों में मरीज मिलने के बाद स्वस्थ्य विभाग की सांसे भी फूलने  लगी है। इसका मुख्य कारण है कि अभी तक जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एच3एन2 की जांच किटें कम हैं, इसके चलते सैंपल भी काफी कम संख्या में लिए जा रहे हैं। अगर जांच बढ़ी तो संक्रमण के मामले और भी अधिक सामने आने की सम्भावना है। 

11 केसों में से 6 ठीक हो चुके

हरियाणा में हाल ही के आंकड़ों के मुताबिक कुल 11 केसों में से 6 ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक जींद के जुलाना के व्यक्ति की एन3एच2 संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि व्यक्ति पहले से ही कैंसर से पीड़ित था।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश

 इन सबके चलते स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी सीएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं। जांच किटों की कमी की बात सामने आई है, इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। 

ये हैं इसके लक्षण 

एनफ्लूएंजा एच3एन2 में खांसी, गले में खराश, नाक बहना या बंद रहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, सांस फूलना, दस्त एवं उल्टी जैसे लक्षण होते हैं। इससे बचाव के लिए बेहतर है भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। खांसते व छींकते समय मुंह को ढकें। नाक व चेहरा बार-बार छूने से बचें, पानी एवं तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें।

ऐसे करें बचाव

1- नियमित तौर पर हाथ धोएं।
2- मास्क का प्रयोग करें।
3- भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
4- आंख व नाक को छूने से बचें।
5- तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें।
6- ताजा भोजन खाएं।
7- पानी उबाल कर पिएं।

Latest News

Featured

You May Like