Jobs Haryana

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को आई बड़ी गिरावट, यहां जानें आज का रेट

 | 
sai

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में भी सोना (Gold Price Today) बुधवार को गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.07 फीसदी या 42 रुपये की गिरावट के साथ 58,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोना-चांदी में बड़ी गिरावट

वहीं, चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। उधर वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना-चांदी दोनों ही बुधवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

चांदी की कीमतों में गिरावट


सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों (Silver Price Today) में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.52 फीसदी या 374 रुपये की गिरावट के साथ 71,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

चांदी का वैश्विक भाव


सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.88 फीसदी या 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.69 फीसदी या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 22.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोने की वैश्विक कीमतें


बुधवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.10 फीसदी या 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1933.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.12 फीसदी या 2.26 डॉलर की गिरावट के साथ 1911.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Latest News

Featured

You May Like