Jobs Haryana

Gold Price Today: सोना में आई गिरावट, चांदी के भी गिर गए दाम, यहां चेक करें गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव

 | 
sai baba

Gold-Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,250 रुपये का हो गया है। एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 72,450 रुपये में बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

गुरुवार को सोने का भाव 

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 430 रुपये घटकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?


चांदी की कीमत भी 750 रुपये की कमी के साथ 72,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 430 रुपये की कमी के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.’’

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट


विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,960 डॉलर प्रति औंस और 23.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान


उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like