Jobs Haryana

Ganesh Visarjan 2023 : गणपति बप्‍पा आज लेंगे विदाई, जान लें किस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन

हिंदू धर्म में गणेश उत्‍सव का बड़ा महत्‍व है. 10 दिन तक गणपति बप्‍पा अपने भक्‍तों के बीच रहने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विदाई लेते हैं.
 | 
गणपति बप्‍पा आज लेंगे विदाई, जान लें किस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन

Ganesh Visarjan 2023 : हिंदू धर्म में गणेश उत्‍सव का बड़ा महत्‍व है. 10 दिन तक गणपति बप्‍पा अपने भक्‍तों के बीच रहने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विदाई लेते हैं. भाद्रपद शुक्‍ल की गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्‍सव अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ समाप्‍त होता है. आज 28 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन पूरे देश में बेहद धूमधाम से गणेश विसर्जन किया जाएगा.

गणेश विसर्जन 2023 का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार आज 28 सितंबर 2023, गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शाम को गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त शाम 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक है. 

गणपति विसर्जन 

गणेश विसर्जन घर पर भी किया जा सकता है. इसके लिए शुभ मुहूर्त में किसी बाल्‍टी या टब में साफ पानी लें. फिर गणपति की आरती करके उन्‍हें सम्‍मान पूर्वक पानी में विसर्जित करें. जब मूर्ति पूरी तरह पानी में घुल जाए तो इस पानी को किसी गमले में डाल दें. 

भगवान विष्‍णु की पूजा 

 अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्‍णु की पूजा का भी बड़ा महत्‍व है. अनंत चतुर्दशी तिथि भगवान श्रीहरि को समर्पित है, इस‍ दिन उनके अनंत रूप की पूजा करके 14 गांठ वाला अनंत सूत्र बांधा जाता है. मान्यता है कि यह धागा भगवान विष्‍णु के भक्तों की हर संकट में रक्षा करता है.

Latest News

Featured

You May Like