Jobs Haryana

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज, पूजा के बाद होगी शुरूआत

 | 
गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज, पूजा के बाद होगी शुरूआत

Ganesh Chaturthi 2023: 18 सितम्बर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे।

19 सितम्बर से दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में

अमृत काल को लेकर सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितम्बर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में उसी तरह से शुरू होगी जैसा कि पहले हुआ करती थी। विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितम्बर से दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक स्तर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।

सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में आएंगे नजर 

बताया जा रहा है कि संसद के इस विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे। सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी तवज्जो दी गई है। अब सचिवालय के कर्मचारी बंद गले के सूट की बजाय मेजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने नजर आएंगे।

सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी बदली

संसद भवन के टेबल ऑफिस का स्टाफ यानी सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाला स्टाफ भी इसी ड्रेस में नजर आएगा। इनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी  जिन पर कमल का फूल बना होगा और ये कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे। 

संसद में मणिपुरी पगड़ी

दोनों सदनों के मार्शल भी नई संसद में मणिपुरी पगड़ी पहने नजर आएंगे। इसके साथ ही संसद भवन के अन्य सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी बदल दी गई है। अब ये सुरक्षाकर्मी सफारी सूट की बजाय सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस पहने नजर आएंगे।

Latest News

Featured

You May Like