Jobs Haryana

1 मिनट में पता करें शराब असली है या नकली, बस करना होगा ये काम, एक मिनट में कर सकते है चेक

आज के समय में शराब पीना एक आम बात हो गई है
 | 
1 मिनट में पता करें शराब असली है या नकली

आज के समय में शराब पीना एक आम बात हो गई है। तो ऐसे में शराब की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मार्केट में बहुत सी शराब नकली भी आने लगी होती है। जिसका पता लगा पाना बेहत  ही मुश्किल होता है। 

मार्किट में नकली शराब को कम दाम में बेच दिया जाता है जिसे ग्राहक भी बिना देखे खरीद भी लेते है। बता दें कि यह शराब शरीर के लिए नुकसान दायक भी हो सकती है। अगर आप भी शराब के शौक़ीन है तो यह खबर आपके लिए  बेहत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप असली-नकली शराब की पहचान कर सकते है।

ऐसे करें असली नकली शराब की पहचान

अगर आप शराब खरीद रहे हैं तो आप कुछ तरीकों से पता कर सकते हैं यह असली है या नकली। लेकिन, जैसे कई लोग कहते हैं शराब को हिलाकर उसके झाग से असली होने का पता लगाया जा सकता है, लेकिन कई लोग इसे गलत मानते हैं।

शराब को सूंघकर भी आसानी से पता कर सकते है

 शराब को सूंघकर या शराब के टेस्ट से बहुत कम लोग पता लगा पाते हैं, ऐसे में कोशिश यह करें कि लाइसेंस वाली दुकान से ही शराब खरीदें। 

ऐसे पहचान करे असली और नकली शराब की

इसके लिए सबसे पहले तो आप देखें कि शराब का नाम वो ही है, जो आप खरीदना चाहते हैं। इस नाम को अच्छे से देख लें, क्योंकि कई ब्रांड बोतल की डिजाइन आदि दूसरी कंपनी से कॉपी करते हैं और नाम में हल्का सा बदलाव कर देते हैं। 

इससे कोई आसानी से इसमें बदलाव नहीं देख सकता है।   इसके अलावा बारकोड का इस्तेमाल करके भी शराब असली होने का पता लगाया  जा सकता है। 

Latest News

Featured

You May Like