रात होते ही रोजाना बहू के बिस्तर पर चला जाता था ससुर, 10 साल तक झेलती रही सास, नहीं हुआ बर्दाश्त तो उठाया ये कदम
जानकारी के मुताबिक, यह मामला झाझा थानाक्षेत्र के बालियोडीह गांव का है। आरोप है कि यहां 55 साल की संपतिया देवी के पति बालदेव यादव का अपनी ही बहू के साथ अफेयर था। दोनों के बीच पिछले 10 सालों से नाजायज रिश्ता बना हुआ था और सबको इस बात की जानकारी दी।
खबरों की मानें, तो संपत्तिया देवी अपने पति और बहू के बीच अवैध संबंध को लेकर अक्सर परेशान रहती थी। वह कई बार अपनी बहू और पति को एक साथ कमरे में देख भी चुकी थी। जब भी वह दोनों का विरोध करती तो घर में काफी झगड़ा होता था। जब बहू और ससुर नहीं माने, तो वह अपनी बेटियों के पास जाकर रहने लगी। इसके बाद वापस घर गई तो उसके पति और बहू का अवेफयर चलता रहा। उसने फिर विरोध किया। जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। इससे वह बहुत आहत हुई और उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।
वहीं संपतिया देवी की बेटी का आरोप है कि उसके पिता, भाई और भाभी ने उसकी मां की हत्या की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, शुरुआती जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि सास और बहू का झगड़ा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।