Jobs Haryana

Fancy Number: घर बैठे मिल रहा है VIP Mobile Number, ऐसे करें अप्लाई, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा पैसा

 | 
viral news

VIP Sim Card Number: हम कितना भी बचने की कोशिश करें लेकिन वीआईपी कल्चर हमारी सोसाइटी में कूट-कूट भर चुका है. कुछ लोग वीआईपी दिखने के लिए अलग पहनावा रखते हैं, कुछ इस वीआईपी टच को अपने बिहेवियर में लेकर आते हैं. ऐसे ही कुछ लोग वीआईपी मोबाइल नंबर की तलाश में रहते हैं. अगर आप वीआईपी फोन नंबर चाहते हैं तो यह प्रोसेस बेहद आसान है और इसे घर पर बैठकर भी किया जा सकता है. पहले वीआईपी नंबर के लिए हजारों में बोलियां लगती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह खबर वोडाफोन आइडिया (VI) यूजर्स के लिए है. अगर आप वीआईपी नंबर (VIP Number) खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बेसिक प्रोसेस पता होना चाहिए. जिनको यह पता होता है वह फ्री में फैंसी सिम नंबर (Fancy SIM Number) हासिल कर लेते हैं.

क्या है इसका प्रोसेस?

अब आपको मनचाहा फोन नंबर (Phone Number) लेने के लिए हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां VI यूजर्स के लिए भारत में VIP मोबाइल नंबर (Mobile Number) खरीदने का तरीका बताया गया है. पहले आपको वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. New Connection और फिर फैंसी मोबाइल नंबर पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना पिन कोड (PIN Code) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको मुफ्त प्रीमियम मोबाइल नंबरों की लिस्ट से अपने लिए एक नंबर पसंद करना होगा. इस प्रोसेस के होने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा और नया कनेक्शन के साथ आपको वीआईपी नंबर खरीदना होगा.

VI वोडाफोन आइडिया में ये सुविधा

आपको बता दें कि फिलहाल VI (वोडाफोन-आइडिया) इस योजना की पेशकश कर रही है. ये कंपनी फ्री में अपने ग्राहकों को VIP नंबर दे रही है. इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. आप मोबाइल नंबर घर भी मंगवा सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like