Jobs Haryana

Famous Tourist Places: पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां देख लें खूबसूरत जगहों की लिस्ट

 | 
viral news

Famous Tourist Places of Shimla: पहाड़ों की रानी यानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ हैं. पहाड़ों का दीदार करने वाले ज्यादातर ट्रैवल लवर्स शिमला का रुख करना नहीं भूलते हैं. अगर आप शिमला जानें का प्लान बना रहे हैं तो 6 बेहतरीन जगहों (Tourist places) की सैर करके आप ना सिर्फ अपनी जर्नी को कंप्लीट कर सकते हैं, बल्कि पूरा पैसा भी वसूल कर सकते हैं.

पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

शिमला का नाम देश  ही नहीं बल्कि विदेशों की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में भी शुमार है. आइए हम आपको बताते हैं शिमला में घूमने की कुछ खास जगहों के नाम, जिन्हें देख कर आप शिमला की खूबसूरती का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.

टॉय ट्रेन


टॉय ट्रेन में बैठकर हिमालय की वादियों को एक्सप्लोर करना काफी रोमांचक अनुभव होता है. वहीं हिमाचल की राजधानी शिमला टॉय ट्रेन के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है. 96 किलोमीटर की यात्रा में टॉय ट्रेन 20 स्टेशन, 103 सुरंगे और 800 पुलों से होकर गुजरती है.

शिमला की असली खूबसूरती देखनी है तो इस टॉय ट्रेन रूट से सफर करें | one of  the most beautiful train journey in india kalka shimla train route |  HerZindagi

जाखू हिल स्टेशन


शिमला में स्थित जाखू हिल स्टेशन अल्पाइन के खूबसूरत वृक्षों से घिरा है. समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जाखू हिल पर हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी मौजूद है. इस मंदिर में हनुमान भगवान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान है. वहीं जाखू हिल के टॉप पर पहुंचने के लिए आपको ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है.

शिमला में घूमने की जगह | Housing News

काली बाड़ी मंदिर


शिमला में स्थित काली बाड़ी मंदिर का निर्माण 1845 में हुआ था. देवी काली को समर्पित इस मंदिर को श्यामला के नाम से भी जाना जाता है. वहीं हिमालय की गोंद में मौजूद काली बाड़ी मंदिर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आता है.

Himachal Pradesh Tourist Place kali Bari Mandir shimla most popular Adhbhut  Story plrh | हिमाचल प्रदेश के 300 साल पुराने इस मंदिर में पूरी होती है हर  मनोकामना | Hindi News, Zee PHH Religion

द रिज


द रिज को शिमला के मशहूर पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. शिमला के केंद्र में स्थित द रिज से आप माल रोड, स्कैंडल प्वॉइंट, लक्कड़ बाजार का भी रुख कर सकते हैं. द रिज में हर साल अप्रैल और मई के महीने में समर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. इसके अलावा द रिज में आप कैफे, बुटीक और रेस्तरां को भी विजिट कर सकते हैं.

The Ridge, Shimla, Himachal Pradesh, Tourism, 2021 | Hill, Photos of the  Ridge - Tripinvites - TripInvites

माल रोड


शिमला में मनोरंजन और शॉपिंग करने के लिए माल रोड का रुख करना बेस्ट होता है. यहां कई शानदार शॉप, कैफे, थिएटर और रेस्तरां मौजूद हैं. वहीं माल रोड की सैर के दौरान आप हिमाचल के लोकल फूड का भी स्वाद चख सकते हैं.

Travel Tips Interesting Facts About Mall Roads In India | Mall Road: शिमला  हो या मनाली, मॉल रोड से शॉपिंग तो जरूर की होगी आपने, पर क्या जानते हैं आप  कभी ये

क्राइस्ट चर्च


शिमला में स्थित क्राइस्ट चर्च देश भर में काफी मशहूर है. न्यू-गोथिक आर्किटेक्सचर का शानदार नमूना पेश करता ये चर्च पर्यटकों को खूब पसंद आता है. इसका निर्माण 1857 में कराया गया था. वहीं द रिज पर स्थित क्राइस्ट चर्च को शिमला की टॉप ट्रैवल लोकेशन्स में गिना जाता है.

The Ridge Shimla || Timings, History, Image, Direction Full Details-

Latest News

Featured

You May Like