Sun, 02 Jun 2024
दो शादियां करने के बाद भी नहीं बसा इन खूबसूरत हसीनाओं का घर,आज भी है सच्चे प्यार की तलाश
कई टीवी एक्ट्रेस अपनी शादी से ज्यादा अपने पार्टनर से अलग होने के कारण सुर्खियों में रही है।
Admin JobsHaryana
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की पहली शादी अभिनेता शालीन भनोट से हुई थी।
43 की उम्र में खूबसूरती और अपनी फिटनेस के लिए मशहूर श्वेता तिवारी भी इस लिस्ट में है।
श्वेता ने पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से की थी, लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया।
टीवी अभिनेत्री स्नेहा वाघ की पहले कम उम्र में अभिनेता अविष्कार दार्वेकर से शादी हुई।
स्नेहा ने 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की थी, लेकिन एक साल में ही उनका तलाक हो गया।