Jobs Haryana

एलन मस्क की Twitter यूजर्स को बड़ी सौगात, अब कर सकेंगे 2 घंटे का वीडियो अपलोड

 | 
एलन मस्क की Twitter यूजर्स को बड़ी सौगात, अब कर सकेंगे 2 घंटे का वीडियो अपलोड 

Elon Musk ने ट्विटर यूजर्स को एक बड़ी सौगात दी है. गुरूवार रात उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब ट्विटर यूजर्स, प्लेटफॉर्म पर पूरे 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि ब्लू टिक सब्सक्राइबर अब 2 घंटे का वीडियो (8GB)! अपलोड कर सकते हैं. यह नई सुविधा केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन का भुगतान करने वाले यूजर्स को ही मिलेगी. 

भारत में ब्लू सब्सक्राइबर की संख्या

बता दें कि एलन मस्क ने 1 अप्रैल को ट्विटर ब्लू बैज के लिए एक सब्सक्रिप्शन शुरू की थी, जो पहले मुफ्त में जारी की गई थी और बाद में यह Paid सर्विस बन गई जो $8 प्रति माह या $84 सालाना की कीमत लागत पर अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क देती है.

ब्लू टिक बताता है कि आपका अकाउंट ऑथेंटिक है. हिंदुस्तान में मोबाइल पर ट्विटर ब्लू सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Android और iOS दोनों के लिए हर महीने 900 रूपए देने होंगे जबकि वेब पर सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 650 रूपए प्रति माह है.

ब्लू सब्सक्राइबर को मिलते हैं खास फीचर्स

ब्लू टिक सब्सक्राइबर को कंपनी कई यूनिक फीचर का एक्सेस देती है. सब्सक्राइबर, ट्वीट पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर अपने ट्वीट को पांच बार तक Edit कर सकते हैं. 10000 कैरेक्टर्स तक का ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं, लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. 50% कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं. कंपनी द्वारा उसके पोस्ट को प्राथमिकता दी जाती है.

इसके अलावा, ट्विटर अभी भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के साथ ऐड रेवेन्यू शेयर करने के तरीके पर भी काम कर रहा है. पॉलिसी के अनुसार, जिन यूजर्स के पास 90 दिनों से ज्यादा पुराना अकाउंट है, वे टॉप लेफ्ट पर स्थित प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके ट्विटर ब्लू का उपयोग कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like