Droupadi Facts: कुत्ते खुले में क्यों करते हैं काम? द्रौपदी का क्या इसके पीछे संबंध

वैसे तो द्रौपदी को अर्जुन ने स्वंयवर में जीता था लेकिन उनकी मां ने बिना देखे ही कहा था कि जो भी लाए हो पांचों भाइयों में बांट लिया था
इसके बाद द्रौपदी पांचों की पत्नी हो गई लेकिन एक समय पर वह एक ही पांडव के साथ रहती थीं
इसके लिए उन्होंने यह नियम बनाया था कि उनकी चरण पादुका कमरे के बाहर होती थी
इसे देखकर दूसरा पांडव समझ जाता था लेकिन एक बार एक कुत्ता उनकी पादुका उठा ले गया
चरण पादुका न देखकर दूसरे पांडव को लगा कि कोई नहीं है जबकि अंदर द्रौपदी दूसरे भाई के साथ थीं
बाद में अर्जुन ने चरण पादुका ढूंढी तो कुत्ते उसे लेकर जंगल में खेल रहे थे
एक कुत्ते की वजह से द्रौपदी को शर्मसार होना पड़ा इसीलिए उन्होंने कुत्ते को शाप दे दिया
द्रौपदी ने कहा कि तुम्हारी नस्लें आज के बाद से खुले में ही सहवास करेंगी
यह तथ्य लोक कथाओं और जन श्रुतियों पर आधारित है