Jobs Haryana

Driving Institute In Faridabad: हरियाणा में 15 एकड़ जमीन पर बनेगा ड्राइविंग सिखाने का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, सरकार ने जारी किया बजट

 | 
CZSCzsCV

Driving Institute In Faridabad: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च खोलने की तैयारी है। 

इसका निर्माण मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की देखरेख में तैयार कराया जाएगा। 

हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से खेड़ी गुजरान गांव में 15 एकड़ ज़मीन भी चिह्नित कर ली गई है। 

इसकी चारदीवारी का काम ज़िला ट्रांसपोर्ट विभाग कराएगा, जिसका बजट हरियाणा सरकार को भेज दिया गया है। 

फिलहाल पुणे स्थित ड्राइविंग इंस्टिट्यूट से बातचीत चल रही है, ताकि यहां अत्याधुनिक मशीनें लगाई जा सकें, जिनसे ड्राइविंग प्रशिक्षण में मदद मिले।

परिसर के अंदर ड्राइविंग टेस्टिंग के लिए रोड भी बनाई जाएगी। अभी कमर्शल व डोमेस्टिक ड्राइवरों को बाहर से प्रशिक्षण लेकर आना पड़ता है, जिसके बाद लाइसेंस मिलता है। 

अब इंस्टिट्यूट तैयार होने पर शहर के अलावा बाहर के लोगों को भी प्रशिक्षण लेने में सहूलियत होगी। 

अधिकारियों के अनुसार, इस इंस्टिट्यूट से ही फरीदाबाद में हर तरह के ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी हो सकेंगे। 

वहीं, टेस्टिंग और ट्रेनिंग एक ही जगह पर होने से लोगों की राह आसान होगी।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की मानें तो शहर में एक भी ड्राइविंग इंस्टिट्यूट सरकारी नहीं है। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब हर ज़िले में ड्राइविंग इंस्टिट्यूट बने। 

इसे लेकर मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की तरफ से काम किया जा रहा है। उसी के मानकों के हिसाब से इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च तैयार किया जा रहा है। 

ट्रैफिक नियमों को लेकर इस वक्त लोग जागरूक नहीं हैं। इसके लिए ट्रेनर्स लोगों को ट्रेनिंग देंगे।

शहर में ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में रिसर्च भी हो सकेगा। शहर में इस वक्त कई चौक-चौराहे ऐसे हैं, जहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है। 

रोड ट्रांसपोर्ट से जुड़े एक्सपर्ट इंस्टिट्यूट में रिसर्च कर बताएंगे कि शहर को जाममुक्त कैसे किया जा सकता है।

Latest News

Featured

You May Like