Jobs Haryana

Drink With Fruit: शराब और बीयर पीते समय नहीं करना चाहिए इन फ्रूट्स का सेवन, सेहत के लिए होते हैं बेहद खतरनाक

 | 
sasdgvdsvdsv

Alcohol:  दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो शराब के साथ कुछ भी खा लेते है जो की हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक  है ।  

 दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो शराब के  साथ-साथ कुछ चटपटा या  नमकीन खाना पसंद करते है , तो कुछ लोग शराब के साथ फ्रूट खाना भी पसंद करते है , और  दुनिया मे बहुत से लोग शराब के साथ नोनवेज भी खाते हैं।

सबकी अपनी अलग अलग पसंद होती है । आपको बता दे की यूं तो शराब भी हमारे शरीर लिए नुकसानदायक  है । परंतु कई लोग शराब के साथ नींबू और संतरा , अंगूर जैसी खट्टी चीजे खाना पसंद करते है जो की हमारे शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है ।  और इससे आपकी सेहत भी खारब हो सकती है 

 शारब पीने वालों को शायद ही पहोगा की। दुनिया में बहुत से लोग है जो शर्राब के साथ कुछ भी खा लेते है। आगर आप भी शराब पीते है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। और आपको सावधानी बरतनी चाहिए। शराब पीने के बाद खट्टे फल से अमाशय में सीट्रिक एसिड अल्कोहल के साथ मिलकर खतरनाक गैस का निर्माण करते हैं। 

शराब के साथ संतरा खाने का नुकसान
 

जब आप शराब या बीयर के साथ संतरा या अंगूर खाते हैं तो इससे गैस दिल और अमाशय दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इस कारण शराब के बाद खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल इतना ही नहीं बल्कि देर रात शराब पीने एवं खाना खाने वालों को भी खट्टे फल खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे एसिडिटी औऱ गैस की समस्या बढ़ जाती है। 

शराब पीते समय इन फलों को ना खाएं
 

शराब पीते समय कभी भी नींबू और अंगूर जैसे फल नहीं खाने चाहिए. ये पेट में पहुंचकर म्यूकस में तब्दील हो जाते हैं जिससे सर्दी खांसी और कफ की दिक्कत हो सकती है। शराब की तरह ही दूध और दही के साथ भी खट्टे फल नहीं खाने चाहिए। 

Latest News

Featured

You May Like