Jobs Haryana

5G के नाम पर कोई भी फोन ना खरीद लें...जब भी लेने जाएं तो ये 6 चीजें भी देखें! वर्ना पैसे फालतू चले जाएंगे

 | 
news update

Best 5G Smartphone : भारत में 5G लॉन्च होने के बाद से कई यूजर्स नया स्मार्टफोन खरीदते समय यह जरूर जांच रहे हैं कि फोन 5G है या नहीं. हालांकि, 5G के नाम पर किसी भी फोन को घर ले आने में मूर्खता है क्योंकि फोन के केवल 5G होने से काम नहीं चलेगा. कई अन्य फैक्टर भी हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए. यहां हमने कुछ ऐसे ही, फैक्टर के बारे में बताया है, जो किसी 5G स्मार्टफोन को बेस्ट बनाते हैं.

5G स्मार्टफोन में क्या कुछ होना चाहिए?

  1. हीट डिस्पेशन सिस्टम : फोन हीट डिस्पेशन और वेपर कूलिंग चैंबर जैसे फीचर्स से लैस होना चाहिए. इससे इंटरनेट इस्तेमाल करते समय या ऑनलाइन गेमिंग के समय हीट डिस्पेशन और वेपर कूलिंग चैम्बर जैसे फीचर्स तापमान के मेंटेंन रखते हैं. इससे फोन की परफॉर्मेंस बनी रहती है.
  2. फोन की रैम : अगर आप चाहते हैं कि आपका 5G फोन लंबे समय तक अच्छे से काम करें तो आप कम से कम 8GB रैम वाले 5जी स्मार्टफोन को सेलेक्ट करें. दरअसल, 5जी फोन में 4GB और 6GB के साथ आपको कुछ समय में ही दिक्कत आ सकती है क्योंकि फास्ट नेटवर्क स्पीड को प्रोसेस करने के लिए ज्यादा मैमोरी का इस्तेमाल होता है. 
  3. 5G बैंड सपोर्ट : भारत में 5G सर्विस के लिए फिलहाल जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार एयरटेल के पास 900 MHz (n8), 1800 MHz (n3), 2100 MHz (n1), 3300 MHz (n78) और 26 GHz (n258) बैंड है. हालांकि इस वक्त कंपनी एन8 और एन3 बैंड का इस्तेमाल कर रही है. Jio के पास 700 MHz (n28), 3300 MHz (n78) के अलावा 26 GHz (n58) बैंड है और इस वक्त कंपनी एन28 और एन78 बैंड का इस्तेमाल कर रही है. वहीं, वोडाफोन-आईडिया के पास 3300 MHz (n78) और 26 GHz (n258) बैंड है. ऐसे में समझदारी इसी बात में है कि जब आप 5जी फोन लें तो इन बैंड्स पर नजर जरूर डालें.  उस ही फोन का चुनाव करें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट हो. 
  4. बैटरी : अगर आप एक 5G फोन ले रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसमें बैटरी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में, काम से कम 5000 mAh बैटरी या इससे उपर के फोन को चुनें. इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग जरूर देखें. अगर 44 वॉट या उससे उपर चार्जिंग सपोर्ट है तो बेहतर होगा.
  5. हाई रेजल्यूशन स्क्रीन : स्क्रीन के फीचर्स देखते समय ध्यान रखें कि फोन हाई रेजल्यूशन वाला हो. आप एमोलेड या ओएलईडी स्क्रीन पैनल की तरफ जा है. इसके साथ ही, ध्यान रखें कि कम से कम 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाले फोन को चुनें. वहीं 120 या 144 हर्ट्ज को और बेहतर कहा जाता है. 

  6. डॉल्बी इंटीग्रेशन :  डॉल्बी खास कर साउंड के लिए जानी जाती है. अगर आप 5जी फोन की ओर जा रहे हैं और आप  आप फोन को मनोरंजन या और गेमिंग के लिए ले रहे हैं तो फिर डॉल्बी इंटीग्रेशन जरूर देखें.

Latest News

Featured

You May Like