Jobs Haryana

Dolly Sharma Dance: डॉली शर्मा ने पूरा बदन मरोड़कर लट्टू की तरह नचाई कमर, बोल्ड मूव्स देख बूढों का दिल हुआ जवान

 | 
हरियाणवी डांसर्स के डांस की पूरी दुनिया दिवानी है। यूं तो हरियाणा में कई डांसर्स अपने डांस के लिए काफी फेमस है।

Dolly Sharma Dance: हरियाणवी डांसर्स के डांस की पूरी दुनिया दिवानी है। यूं तो हरियाणा में कई डांसर्स अपने डांस के लिए काफी फेमस है। लेकिन डॉली शर्मा का कोई जवाब नहीं। उनके डांस मूव्स पब्लिक को भी झूमने पर मजबूर कर देती है। स्टेज शोज में डॉली शर्मा की जबरदस्त डिमांड है। सोशल मीडिया पर भी उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते है। 
 
इंटरनेट पर वायरल हुआ डोली शर्मा का डांस Video 

इन दिनों इंटरनेट पर डॉली शर्मा एक डांस वीडियो तहलका मचा रहा है। वीडियो में डोली शर्मा की खूबसूरती और अदा फैंस को मदहोश कर रही है। यूट्यूब पर Dolly Sharma के इस डांस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इस Video में वह हरियाणवी गाने “ठुमका लाख लाख का” पर दमदार ठुमके लगा रही है। स्टेज पर पर्फामेंस शुरू करते ही डॉली दुप्पटा को फेंक देती है और मदहोश होकर डांस करती है। डांसर के हॉट मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन पर दर्शक पागल होते जा रहें है। नौजवान ही नहीं बल्कि महिलाएं भी डोली शर्मा का डांस देख ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।

यूट्यूब पर 9 महीने पहले ही इस डांस वीडियो को टशन हरियाणवीं चैनल से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है। अगर आपने अब तक डोली शर्मा का ये जबरदस्त डांस वीडियो नहीं देखा है, तो मानों अपने अब तक कुछ भी नहीं देखा है। 


 

Latest News

Featured

You May Like