Jobs Haryana

क्या जल्दी सूख जाता है आपका मनी प्लांट, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

क्या आपका  मनी प्लांट जल्दी सूख जाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनको आजमा कर कभी भी आपका पौधा नहीं सूखेगा। 

 | 
क्या जल्दी सूख जाता है आपका मनी प्लांट, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

 Make Money Plant Green And Fresh: क्या आपका  मनी प्लांट जल्दी सूख जाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनको आजमा कर कभी भी आपका पौधा नहीं सूखेगा। 

आपको तो पता है की घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं.

 किसी को घर सजाने के लिए मनी प्लांट लगाना पसंद होता है, तो कोई वास्तु के अनुसार इस प्लांट को घर में रखना चाहता है. 

लेकिन कई बार मनी प्लांट का पौधा सूखने भी लगता है. जिसको हरा-भरा बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं.

 लेकिन बावजूद इसके मनी प्लांट हरा-भरा नहीं होता है.

 ऐसे में आप यहां बताये जा रहे कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

 जो आपके मनी प्लांट की ग्रोथ को कई गुना बेहतर बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.

पौधे की बनायें नयी रूट्स

कई बार मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है या फिर सड़ने लगता है, जिससे इसकी जड़ें ग्रो नहीं करती हैं.

 ऐसे में इसकी नयी रूट्स को तैयार करने के लिए मनी प्लांट के पत्तों को ट्रिम करके पौधे की जड़ों को मिट्टी में रोपें.

 लेकिन इसमें आपको बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है.

 साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि शुरु में इस पौधे में किसी तरह का फर्टिलाइजर इस्तेमाल न करें, वरना मनी प्लांट की जड़ें सड़ सकती हैं.

 जब इसकी नयी रूट्स आपको दिखने लगें तब आप इसको अपनी पसंद के अनुसार किसी गमले या फिर बोतल में लगाकर रखें. 

पानी में ऐसे करें ग्रोथ तेज

 बहुत लोग मनी प्लांट के पौधे को घर के कोनों में सजावट के तौर पर रखना पसंद करते हैं.

 ऐसे में अगर आप पानी में इस पौधे को लगाना चाहते हैं तो आप समय-समय पर इसका पानी चेंज करते रहें. 

इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि जब भी पानी बदलें तो इसमें आधी या एक गोली एस्प्रिन की भी डाल दें.

 इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट का नॉड आपको पानी के अंदर ही रखना है तभी इसकी ग्रोथ बेहतर हो सकती है. 

मिट्टी में मनी प्लांट की ग्रोथ ऐसे बढ़ाएं

 बहुत लोग मनी प्लांट को मिट्टी में लगाने के बाद इसकी केयर को नजरअंदाज कर देते हैं. 

जबकि मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए इसकी सही देखभाल होना भी जरूरी है.

 ऐसे में अगर आपका मनी प्लांट मिट्टी में लगने के बावजूद भी ग्रो नहीं कर रहा है.

 तो आप समय-समय पर इसके पीले और सूखे पत्तों को पौधे से हटाते रहें.

 साथ ही पौधे में खाद और पानी देने का भी ध्यान रखें. 

इस खाद का कर सकते हैं इस्तेमाल: 

मनी प्लांट की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए आप घर पर खाद बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 इसके लिए आप गोबर की खाद को सरसों की खली के साथ मिक्स कर लें. 

फिर एक बॉउल पानी भी इसमें एड करें और इस खाद का इस्तेमाल मनी प्लांट में करें.

इन बातों का रखें ध्यान

 मनी प्लांट को सीधे तौर पर धूप में न रखें क्योंकि इससे पौधे की पत्तियां जल सकती हैं. मनी प्लांट की ग्रोथ को तेज करने के लिए आप इसमें थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट डाल सकते हैं.

 साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि मनी प्लांट की मिट्टी ज्यादा सूखी न रहे लेकिन बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल भी इसमें न करें यानी मिट्टी को केवल नम बनाये रखें.

 इसके साथ ही इसमें बहुत हैवी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें इससे भी इसकी पत्तियां खराब हो सकती हैं.

Latest News

Featured

You May Like