Jobs Haryana

अगले 26 दिन तक गलती से भी ना करें ये काम, वरना झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

 | 
viral news

Kharmas Me Kya Nahi Karna Chahiye: हिंदू धर्म में खरमास के महीने को अशुभ माना गया है. 15 मार्च 2023 से खरमास शुरू हो चुका है, जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा. जब सूर्य मीन राशि में होता है तो उस समय को खरमास कहा जाता है. इस समय को शुभ नहीं माना जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. खरमास में सूर्य की उपासना करना शुभ होता है. आइए जानते हैं कि खरमास में क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए. 

खरमास में क्‍या ना करें 

खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. इस समय सगाई-विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इसके अलावा खरमास में नया काम भी शुरू नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि खरमास में रस्‍मो-रिवाज से शादी करने वालों का वैवाहिक जीवन शुभ नहीं रहता है. इसके अलावा मकान का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करना चाहिए. साथ ही संपत्ति नहीं खरीदना चाहिए. इस समय में खरीदी गई चीजें अशुभ फल देती हैं. साथ ही खरमास में यज्ञ-अनुष्‍ठान भी नहीं किए जाते हैं. इस समय गाड़ी, गहनें जैसी कीमती चीजें खरीदने से भी बचना चाहिए.

खरमास में कर सकते हैं ये काम 

खरमास में विवाह करना शुभ नहीं माना जाता है लेकिन इस समय में कोर्ट मैरिज की जा सकती है. इसके अलावा दान-पुण्‍य करना, जाप करना, आराधना करना भी शुभ होता है. विशेषकर सूर्य देव की आराधना करना विशेष लाभदायी होता है. बच्‍चे का अन्‍नप्राशन भी खरमास में किया जा सकता है. इसके अलावा खरमास में ब्राह्मण और गौ माता की सेवा करना भी शुभ फल देता है. साथ ही खरमास में तीर्थ यात्रा पर जाना भी अच्‍छा होता है. 

Latest News

Featured

You May Like