Jobs Haryana

हरियाणा में रेवाड़ी से देहरादून के लिए रोड़वेज की सीधी बस सेवा शुरू, यहां देखें क्या है टाइम- टेबल

 | 
viral

Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. प्रदेश के सभी जिलों के रोड़वेज बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल हो रही है. इन बसों को लंबे रूटों पर उतारा जा रहा है ताकि यात्रियों को सीधी बस सेवा उपलब्ध हो सके. इसी कड़ी में रेवाड़ी डिपो प्रबंधन की ओर से देहरादून के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है.

ये रहेगा टाइम- टेबल

जीएम ने बताया कि 10 मई से रेवाड़ी बस स्टैंड से सीधे देहरादून के लिए बस सेवा की शुरूआत हो रही है. यह बस दोपहर 3 बजे बस स्टैंड से रवाना होकर रात्रि 12 बजे देहरादून पहुंचेगी. बस का संचालन वाया गुरुग्राम, ISBT दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रूड़की, छुटमलपुर और मोहंड होते हुए देहरादून रहेगा.

उत्तराखंड और राजस्थान जाएगी बस

रेवाड़ी डिपो जीएम रविश हुड्डा ने बताया कि शहर से उत्तराखंड के लिए ट्रेन के बाद अब बस से भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. डिपो में शामिल नई बसों के लिए उत्तराखंड व राजस्थान में सफर करने का परमिट लिया गया है. ये बसें उत्तराखंड के देहरादून व राजस्थान के अजमेर और पुष्कर तक चलेगी. रेवाड़ी शहर से देहरादून के लिए यह पहली बस सुविधा होगी.

Latest News

Featured

You May Like