Jobs Haryana

Delhi Jaipur Express Way: दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर सफर होगा सुहावना, हरियाणा में 224 करोड़ से होगा मेंटीनेंस का काम

देश के सबसे मशहूर दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर सफर अब सुहावना होने वाला है। क्योंकि हरियाणा के कई हिस्सों में खराब व्यवस्था को ठीक करने के लिए मेंटीनेंस का काम किया जाएगा।
 | 
दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर सफर होगा सुहावना, हरियाणा में 224 करोड़ से होगा मेंटीनेंस का काम

Delhi Jaipur Express Way: देश के सबसे मशहूर दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर सफर अब सुहावना होने वाला है। क्योंकि हरियाणा के कई हिस्सों में खराब व्यवस्था को ठीक करने के लिए मेंटीनेंस का काम किया जाएगा।

अगले साल अप्रैल माह से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (NH-48) के हरियाणा हिस्से में बिना रुके सफर का आनंद वाहन चालक ले पाएंगे।

नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस एक्सप्रेसवे के मेन रोड और सर्विस रोड की स्पेशल मेंटिनेंस का काम एक कंपनी को अलॉट किया है। इस कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। 

धारूहेड़ा के समीप सर्विस रोड को लेकर एनएचएआई अधिकारी टेंशन में हैं। भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया से सीवर का गंदा पानी धारूहेड़ा से होकर सर्विस रोड पर आकर भर जाता है। इससे सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहेगा। 

एनएच-48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से लेकर हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक करीब 64 किमी लंबी रोड हरियाणा में पड़ती है।

एनएचएआई की तरफ से राव होटल से लेकर कापड़ीवास तक सर्विस रोड की मेंटिनेंस का काम शुरू कर दिया है। इस मेंटिनेंस पर करीब 225 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

अगले साल अप्रैल माह तक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के 64 किमी हिस्से की स्पेशल मेंटिनेंस कर दी जाएगी। इसको लेकर एक कंपनी का चयन किया जा चुका है। इसने काम शुरू कर दिया है। स्पेशल मेंटिनेंस के बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
धीरज सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

Latest News

Featured

You May Like