Jobs Haryana

Delhi News: दिल्ली के इस जगह के पास बनाई जाएगी एक और स्मार्ट सिटी, जानें कहा बनेंगी ये स्मार्ट सिटी ​​​​​​​

दिल्ली एनसीआर और हरियाणा वालों के लिए अब सस्ते में अपना घर खरीदने का भी सपना जल्द पूरा होने जा रहा है।
 | 
दिल्ली के इस जगह के पास बनाई जाएगी एक और स्मार्ट सिटी, जानें कहा बनेंगी ये स्मार्ट सिटी

Delhi News: दिल्ली एनसीआर और हरियाणा वालों के लिए अब सस्ते में अपना घर खरीदने का भी सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। दरसअल कुंडली मानेसर पलवल (KMP) के दोनों तरफ 5 नए शहर  बसाने की दिशा में हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम की ओर से तेजी से काम शुरू कर दिया है। 

पंचग्राम के नाम बसाए जाने वाले शहरों में से एक सोनीपत के साथ वाले बनने वाले नए शहर का मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस शहर को 2050 के हिसाब से बसाए जाने की मास्टर प्लानिंग शुरू की जाएगी। ये शहर 52 हजार हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा। 

यहां बसाए जाएंगे 5 शहर

मास्टर प्लान तैयार करने के लिए निगम की ओर से कंसलटेंट हायर किए जा रहे हैं।  निगम ने कंसलटेंडर हायर करने के लिए रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल का विज्ञापन निकाला है। 

जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी होते ही इस नए शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उसके बाद केएमपी के साथ बसाए जाने वाले अन्य 4 शहरों की प्लानिंग का काम शुरू किया जाएगा।

ये नए शहर सोनीपत, गुरग्राम के अलावा बहादुरगढ़ के आसपास क्षेत्र में भी बसाए जाएंगे जाएगा। सरकार के पंचग्राम की लिस्ट में ये सिटी नंबर दो है। अभी तक इन शहरों में से किसी भी शहर का नाम तय नहीं हुआ है। बहादुरगढ़ के आसपास के गांवों की 50 हजार हेक्टेयर भूमि पर इस शहर को बसाया जाएगा।

स्काटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर बनाए जाएंगे शहर

136 किलोमीटर लंबे KMP के दोनों तरफ एचएसआइआइडीसी की ओर से 5  शहर बसाए जाने प्रस्तावित हैं, जो स्काटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर बसेंगे।

बुर्ज खलीफा और यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर सरकार गुरुग्राम में अपनी खुद की एक आइकोनिक बिल्डिंग तैयार करने को लेकर पहले से गंभीर है, जिसके लिए जमीन के तमाम विवाद खत्म कर लिए हैं।

KMP के दोनों तरफ बहादुरगढ़ के पास, कुंडली से लेकर खरखौदा के बीच, सोहना के आसपास व पलवल के नजदीक तथा मानेसर के पास 50-50 हजार हेक्टेयर में ये शहर बसने हैं। इसको लेकर सीएम ने पंचग्राम शहर की अवधारणा पर बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया है।

2030 तक पूरा हो जाएगा काम

पंचग्राम योजना के तहत बसने वाले पांचों शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनवेस्टर व कंसलटेंट आएंगे।

सरकार ने जिस तेजी के साथ इस परियोजना पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक ये शहर बनकर तैयार हो जाएगा। केएमपी से पांच नेशनल हाइवे भी जुड़ सकेंगे। 

इन शहरों में रेजीडेंशियल समेत इंडस्ट्रियल सेक्टर  भी बसाए जाएंगे। इन शहरों के बनने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली एनीसआर को होगा। लोग यहां कम पैसे में अपना आशियाना खरीद पाएंगे। दूसरी और नए शहरों को विकसित करने की योजना बनते ही यहां जमीन की खरीद बिक्री में भी तेजी आ गई।

Latest News

Featured

You May Like