Jobs Haryana

बहू ने ससुर संग की लव मैरिज, गांव वालों को पता चला तो बुलाई पंचायत, फिर सुनाया ऐसा फरमान पुलिस को 9 लोगों पर दर्ज करना पड़ा केस

 | 
बहू ने ससुर संग की लव मैरिज, गांव वालों को पता चला तो बुलाई पंचायत, फिर सुनाया ऐसा फरमान पुलिस को 9 लोगों पर दर्ज करना पड़ा केस
महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने बहू से लव मैरिज कर ली। जब यह बात गांव वालों को पता चली तो उन्होंने पंचायत बुला ली। इसके बाद पंचायत में दोनों को जाति से बहिष्कार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 


जानकारी के मुताबिक, यह मामला बीड़ जिले में आष्टी थाना क्षेत्र का है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने समाज की अनुमति के बिना ही अपनी बहू से शादी कर ली। जब इसकी जानकारी समाज के लोगों को मिली तो 22 सितंबर 2024 को उन्होंने पंचायत बुला ली। इसके बाद ससुर और बहू दोनों को जाति से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया। खबरों की मानें, तो पंचायत ने ससुर को थोड़ी रियायत देते उस पर ढाई लाख रुपये जुर्माना लगाया और कहा अगर वह ये रुपये देता है तो उसकी समाज में वापसी हो सकती है। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद समाज के लोगों ने इस मामले को दबाने की काफी कोशिश की और सास और बहू पर दबाव बनाया कि वे पुलिस के पास न जाए। हालांकि, महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी और पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 


बताया जा रहा है कि महिला तिरमाली समाज से संबंध रखती है और कुछ दिन पहले  उसने अपने ससुर से ही शादी कर ली। इस बात से नाराज समाज के ठेकेदारों ने उन दोनों को पंचायत में बुलाकर समाज से बाहर निकाल लिया।  जाति से बहिष्कार कानून के बावजूद भी पंचायत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

Latest News

Featured

You May Like