Jobs Haryana

Daily wager Becomes Billionaire: रातोंरात अरबपति बन गया द‍िहाड़ी मजदूर, बैंक अकाउंट में अचानक आए इतने करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

 | 
AdwaFawaaf

Daily wage Earner Becomes Billionaire: क्या आप भी ये सपना देखते हैं कि अचानक करोड़ों रुपये से आप घर बैठे करोड़पति या अरबपति बन जाएं.

तो जरा ये सोचिए कि अगर आपका ये सपना सच साबित हो भी गया तो फिर क्या होगा?  

पहले तो आपके लिए ये यकीन करना ही मुश्किल होगा. इसके बाद अगर किसी तरह यकीन आ जाए तो आप अचानक करोड़ों रुपये पाकर खुशी के मारे सातवें आसमान पर होंगे. 

लेकिन एक दिहाड़ी मजूदर के साथ भी ऐसा ही हुआ. 

पहले तो जिस मजदूर के बैंक अकाउंट में महज 20 रुपये हुआ करते थे, वो रातोंरात अरबपति (Billionaire) बन गया. 

लेक‍िन हैरान करने वाली बात ये है क‍ि मजदूर के बैंक अकाउंट में आया 100 करोड़ उसके लिए मुसीबत बन गया. 

बैंक अकाउंट (Bank Account) में एक रात में इतने ज्यादा पैसे आ गए कि उनकी नींद ही हराम हो गई है

रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मोहम्‍मद नसीरुल्‍लाह मंडल के अकाउंट में 100 करोड़ रुपये जमा (Bank Deposit) हो गए और वो अरबपत‍ि भी बन गए लेक‍िन उनको इस बात का पता भी नहीं चला. 

जब साइबर सेल के कुछ अधिकारी अचानक उनके घर नोटिस लेकर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. 

अधिकारियों ने बताया कि उनके खाते में 1-2 नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. 

इसके बाद साइबर सेल के अधिकारियों ने नसीरुल्‍लाह मंडल को नोटिस भेजकर उनके खाते में अचानक इतने पैसे आने को लेकर सवाल-जवाब करने के लिए 30 मई को बुलाया है.

दिहाड़ी मजदूरी करके अपने पर‍िवार के 6 लोगों का भरण-पोषण करने वाला नसीरुल्लाह का कहना है कि जब पहली बार पुलिस ने फोन किया 

तो मुझे नहीं पता था कि आखिर मैंने ऐसा  क्‍या किया जिसके लिए मुझे पुलिस का फोन आ रहा है.

जब 100 करोड़ की रकम खाते में जमा होने के बारे में पता चला तो हैरान रह गया. मेरी नींद उड़ गई. 

इसके बाद भी मैं जल्दबाजी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के उस ब्रांच में गया जहां मेरा अकाउंट था. 

जब बैंक में इसको लेकर पूछताछ की तो पता चला कि मेरा बैंक खाता ब्‍लॉक कर दिया गया है.

नसीरुल्लाह का कहना है कि मैं एक दिहाड़ी मजदूर हूं. आखिर इतनी बड़ी रकम मेरे बैंक खाते में कहां से आई इसका कोई अंदाजा नहीं है. 

अब मजदूर सहित उसका पूरा परिवार डरा है कि कहीं पुलिस पकड़ कर न ले जाए और मारपीट न करे.

Latest News

Featured

You May Like