Chanakya Niti : चालाक और धोखेबाज औरतों में होती हैं ये आदतें, आप भी पहचान लें, कहीं देर न हो जाए
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का ज्ञान इतने सालों के बाद भी उतना ही प्रासंगिक है कितना पहले हुआ करता था। संबंधों और रिश्तों को अच्छा बनाने की उनकी बातें बिल्कुल सटीक बैठती हैं। एक अच्छा पार्टनर जहां आपको बुलंदियों तक ले जा सकता है तो वहीं पार्टनर बुरा हो तो अच्छी खासी जिंदगी को तबाह कर सकता है. आचार्य चाणक्य ने प्यार में वैवाहिक जीवन में धोखा देने वाली औरतों की पहचान बताई है जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं।
त्याग- अगर किसी के प्यार का पता लगाना हो तो ये देख लो वो आपके लिए क्या त्याग कर सकता है। अगर आपकी पत्नी या पति में ये भावना नहीं है तो वो कभी भी धोखेबाजी कर सकती है. त्याग दोनों तरफ से यानी दो तरफा होना चाहिए पति और पत्नी दोनों को समयानुसार और जरुरत पड़ने पर वैवाहिक जीवन में परिस्थिति के अनुसार चीजों को छोड़ना पड़ता है। दोनों में से जो ऐसा नहीं करता है, वो समय आने के साथ जालसाजी कर सकता है यानी आपको धोखा दे सकता है।
चरित्र और व्यवहार- एक महिला के व्यक्तित्व का सबसे मजबूत भाग उसका चरित्र होता है. अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर का चरित्र और स्वाभाव ठीक नहीं है तो ऐसी महिला से तुरंत दूर हो जाना चाहिए. क्योंकि ऐसा व्यक्ति कभी भी दूसरों के लिए आपको छोड़ सकता है।
गुण- ये एक ऐसी चीज से जो शुरुआत से डाली जाती है। साथ ही गुण भी किसी रिश्ते में जरूरी होता है. आचार्य चाणक्य स्त्री की अच्छी आदतें पुरुष को भी बेहतर बना देती है। वो कहते हैं कि एक स्त्री के गुण ही परिवार और समाज के निर्माण में सहायक होते हैं. वहीं ऐसा न होने पर व्यक्ति स्वार्थी होने के साथ धोखेबाज भी हो जाता है। जितना हो सके ऐसे लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए।