Buffalo Swallowed Mangalsutra: जब भैंस निगल गई डेढ़ लाख का मंगलसूत्र, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

Buffalo Swallowed Mangalsutra: कई बार हम ऐसी हटनाओं को सुनते हैं कि जिन्हें सुनकर हम यकीन ही नहीं कर पाते कि ये भी असलियत में हो सकती हैं, लेकिन वह असलियत में हुई होती है।
कुछ ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के वाशिम से आ रही है, जिससे जानकार पहले तो आप यकीं नहीं करेंगे। लेकिन वह हकीकत में घट चुकी है।
बता दें यहां एक भैंस ने सोने का मंगलसूत्र निगल लिया। ज़ी हां - सही सुना अपने... घटना को सुनने के बाद गांव के सभी लोग भी हैरत में पड़ गए।
बता दें मंगलसूत्र की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी। फिर ऐसे में मालिक भैंस को डॉक्टर के पास ले गया, जहां भैंस के पेट में चीरा लगाकर मंगलसूत्र बाहर निकाला गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी बाला साहेब कौंदाने ने बताया, 'मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है। इसके बाद करीब 2 घंटे तक ऑपरेशन चला। जिसके बाद मंगलसूत्र को पेट से बाहर निकाला जा सका. इस दौरान भैंस को 60 से 65 टांके भी आए।
वहीं भैंस मालिक ने बताया कि पत्नी ने गलती से फलों के छिलके की प्लेट में मंगलसूत्र रख दिया था। बाद में यही प्लेट भैंस के सामने रख दी, जिसके चलते भैंस ने मंगलसूत्र खा लिया। फ़िलहाल अब भैंस की भी हालात ठीक है।