Jobs Haryana

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, सामने आया पहला वीडियो, हाथ जोड़कर बोला थैंक्स

 | 
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, सामने आया पहला वीडियो, हाथ जोड़कर बोला थैंक्स

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को शुक्रवार को मुंबई में क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गोविंदा की अपनी ही रिवॉल्वर से गोली चली थी, जो  गलती से उनके पैर में लग गई थी।

मंगलवार को एक्टर की सर्जरी हुई और आज वह अस्पताल से अपने घर पहुंच गए हैं। अस्पताल से निकलते हुए गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह हाथ जोड़कर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। 


 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि घर पर, डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है। इसलिए, हम ज्यादा लोगों को उनसे मिलने की परमिशन नहीं देंगे क्योंकि वह संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए, उन्हें आराम करने की जरूरत है।"



बता दें कि एक्टर गोविंदा मंगलवार को पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वह  मुंबई स्थित अपने आवास पर गलती से उनकी रिवॉल्वर चल गई थी। वह एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे। लेकिन, उससे पहले ही घायल हो गए थे। 


वहीं एक्टर की देखभाल करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल बताया कि गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी और उन्हें 8-10 टांके लगे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। 

Latest News

Featured

You May Like