Thu, 13 Jun 2024
Blouse Design: सिंपल साड़ी पर भी खूब जचेंगे ये डोरी वाले ब्लाउज, पति की नहीं हटेगी नजर
शादी हो या फिर पार्टी महिलाएं हमेशा अपने आउटफिट को लेकर कन्फूयज रहती है।
Admin JobsHaryana
अगर ब्लाउज स्टाईलिश है तो वो आपके लुक में चार चांद लगा देता है।
बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं और डीप नेक होने के कारण कंधे बार-बार गिरने लगते हैं
इस तरह से आप डोरी लगवाकर ब्लाउज के गिरते कंधे को सपोर्ट कर सकती हैं।
वैसे तो ज्यादातर वी नेक ब्लाउज को फ्रंट के लिए बनवाया जाता है,
प्लेन या बोदर वर्क साड़ी के साथ आप इस तरह से नॉट बनवाकर डोरी वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती