Bhojpuri Viral Song: आम्रपाली दुबे को निरहुआ से हुआ प्यार, ये भोजपुरी गाना छू लेगा आपका दिल

2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के लेखक और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म सुपरहिट रही और गाने भी खूब पसंद किए गए। वैसे तो आम्रपाली इस गाने में अपने ऑनस्क्रीन सैंया जी निरहुआ के लिए गा रही हैं, लेकिन गाने के बोल ऐसे हैं कि ये आम्रपाली पर बिल्कुल फिट बैठता है.
इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं 'मुझे नहीं पता था कि तुम इतने अच्छे हो, तुम लाखों में एक हो. मनवा करेला आठों पहरिया तोहरा के एकटक निहार कारी...' इस गाने को इंदु सोनाली ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है. जबकि संगीतकार वीएलडी ग्रुप हैं।
यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने गाने का पूरा वीडियो जारी किया है, जिसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और सादगी दिल मोह लेती है. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे, शमीन खान, पूजा गांगुली, अयाज खान और संजय पांडे भी हैं.