Bhojpuri Video: जैसे ही नाचने लगी अक्षरा सिंह लोगों ने कर दी जूते-चप्पलों की बारिश, वीडियो हो रहा वायरल
जैसे ही अक्षरा सिंह ने डांस करना शुरु किया वैसे ही स्टेज पर जूते-चप्पलों की बरसात होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरु कर दिया।
Akshara Singh के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चप्पल और जूतों की बारिश होने लगी। इतना ही नहीं, स्टेज पर पानी की बोतलें भी फेंकी गईं।इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज करके वहां मौजूद लोगों को भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों पर भी उन लोगों ने जूते फेंके।
आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के गाने-नाचने के कार्यक्रम में बवाल, जमकर बरसे जूते-चप्पल #aksharasingh pic.twitter.com/bDM7fgg5bC
— NBT Entertainment (@NBTEnt) September 23, 2024
आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के गाने-नाचने के कार्यक्रम में बवाल, जमकर बरसे जूते-चप्पल #aksharasingh pic.twitter.com/bDM7fgg5bC
— NBT Entertainment (@NBTEnt) September 23, 2024
नाराज होकर चली गईं अक्षरा सिंह
इन सबके बाद अक्षरा का गुस्सा होना जाहिर है। वो नाराज होकर वहां से चली गईं और महोत्सव के बीच में ही गाना बंद कर दिया। भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने के लिए जितनी भारी भीड़ उमड़ी थी, उतने ही लोगों ने वहां पर बवाल करना भी शुरू किया। बता दें कि अक्षरा सिंह आजमगढ़ महोत्सव में आखिरी दिन परफॉर्म कर रही थीं। लोगों ने चप्पल फेंकने के बाद वहां की कुर्सियां भी तोड़ीं। सिंगर तुरंत ही वहां से निकल गईं।
जौनपुर में हुआ था बवाल
इसी के साथ, ये भी बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल हुआ हो, इसके पहले भी जौनपुर में उनके इवेंट में जमकर हंगामा हुआ था।
वैसे तो लोग अक्षरा सिंह के गानों को खूब पसंद करते हैं। यूट्यूब पर भी इन गानों की खूब चर्चा है। एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज मिलते हैं। लेकिन अक्षरा सिंह के कॉन्सर्ट में अक्सर ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं।