Jobs Haryana

Asia Cup Final IND vs SL: अगर बारिश से रद्द हुआ फाइनल तो किसे मिलेगी ट्रॉफी ? यहां जानें सबसे पहले

आज एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे दोनों टीम भिड़ेगी।
 | 
अगर बारिश से रद्द हुआ फाइनल तो किसे मिलेगी ट्रॉफी ? यहां जानें सबसे पहले 

Asia Cup Final IND vs SL:  आज एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे दोनों टीम भिड़ेगी। सुपर फोर के मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिली थी

 

और इसके चलते टीम इंडिया किसी भी कीमत पर श्रीलंका को हल्के में नहीं लेने वाली है। श्रीलंका एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है और इस बार भी वो फिर फाइनल में पहुंच गई है। 

लेकिन ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो ट्रॉफी किस देश के पास जाएगा? 

बता दें, मुकाबले के दौरान ऐसी स्थिति में ट्रॉफी को दोनों टीमों में शेयर किया जाएगा और दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा। 

दर्शकों के मन में बारिश का सवाल आना लाजमी है। क्योंकि एशिया कप टूर्नामेंट के अधिकतर मैच बारिश से प्रभावित रहे।

प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम

यदि आप भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला एशिया कप का फाइनल मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो बता दें कि यह मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। 

भारत-श्रीलंका के स्क्वॉड

टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा. 

श्रीलंका: 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिज (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तिक्षणा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन।  

Latest News

Featured

You May Like