Jobs Haryana

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में खर्च हुए इतने हजार करोड़ रूपये, ये हैं देश की सबसे महंगी शादियां...

 | 
 अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में खर्च हुए इतने हजार करोड़ रूपये, ये हैं देश की सबसे महंगी शादियां...
अंबानी परिवार के इस जश्न में ना सिर्फ बॉलीवुड सितारे शामिल हुए बल्कि दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान है कि इस तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं. आइए आपको देश की 8 सबसे महंगी शादियों के बारे में बताते हैं।

 
लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी

दिग्गज बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल ने 2004 में बिजनेसमैन अमित भाटिया से बड़ी धूमधाम से शादी की थी। इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। यह भारत की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। इस शादी में कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं. शादी में कई सेलेब्स ने भी परफॉर्म किया. फोर्ब्स के मुताबिक इस शादी पर करीब 240 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसे सबसे भव्य शादी बताया गया था.


ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी

अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2018 में एक भव्य समारोह में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से मेहमानों ने भाग लिया। दुनिया भर की मशहूर हस्तियों में हिलेरी क्लिंटन भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी

भारत की सबसे महंगी शादियों में से एक कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी किसे याद नहीं होगी? जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी 6 नवंबर 2016 को हुई थी। इस शादी को 7 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यह शादी चर्चा का विषय है। ये शादी किसी सपने से कम नहीं थी जिसमें पूरे 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस शादी का जश्न सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में मनाया गया.

सुब्रत रॉय सहारा के बेटों की शादी

दो दशक पहले जब सुब्रत रॉय सहारा ने अपने दोनों बेटों की शादी की थी तो जश्न में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए थे. उस शाही शादी की चर्चा देशभर में हुई थी. 10 फरवरी 2004 को रॉय के बड़े बेटे सुशांतो की शादी हुई और 4 दिन बाद 14 फरवरी को छोटे बेटे सुशांतो की शादी हुई। इन शादियों में देशभर से 10,500 वीआईपी मेहमान शामिल हुए।

सुनील वासवानी की बेटी सोनम की शादी

स्टैलियन ग्रुप के संस्थापक और अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेसमैन सुनील वासवानी ने अपनी बेटी सोनम वासवानी की भव्य शादी का आयोजन किया था। ऑस्ट्रिया के वियना में हुई इस शादी पर करीब 210 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. ये भी सबसे महंगी शादियों में से एक है.

आदिल साजन और सना खान

आदिल सजल ने अपनी शादी कोस्टा फासिनोसा क्रूज जहाज पर की थी। ये काफी अनोखी शादी थी. इस शादी समारोह पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Latest News

Featured

You May Like