Jobs Haryana

Amethi Murder Case: टीचर सुनील की पत्नी से थे आरोपी चंदन वर्मा के अवैध संबंध, पहले ही कह दिया था 5 मरेंगे… और फिर इस वजह से कर दिया पूरा परिवार खत्म

 | 
Amethi Murder Case: टीचर सुनील की पत्नी से थे आरोपी चंदन वर्मा के अवैध संबंध, पहले ही कह दिया था 5 मरेंगे… और फिर इस वजह से कर दिया पूरा परिवार खत्म

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड को सुलझा लिया है। इस हत्या का कनेक्शन एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। खबरों की मानें, तो मृतक टीचर सुनील भारती की पत्नी पूनम का चंदन वर्मा नाम के एक युवक से अवैध संबंध था।

आरोप है कि सुनील ने अपनी पत्नी पूनम और चंदन को साथ में पकड़ भी लिया था। इसके बाद उसने पूनम की पिटाई की और चंदन से दूर रहने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि सुनील के कहने पर ही पूनम ने अपने प्रेमी चंदन के खिलाफ शिकायत दी थी। 

 

जानकारी के मुताबिक, सुनील ने जब पूनम को चंदन से बात करने से मना किया तो उसने चंदन से रिश्ता खत्म कर लिया है। इससे चंदन बौखला गया था और वह पूनम से जबरन संबंध रखना चाहता था।

खबरों की मानें, तो पुलिस को चंदन के वाट्सऐप स्टेट्स का एक स्क्रीन शॉट भी मिला है, जिसमें पांच लोगों की हत्या की बात लिखी है। वहीं पुलिस के हाथ पूनम और चंदन के वीडियो चैट का भी स्क्रीनशॉट हाथ लगा है। 

पुलिस की मानें, तो चंदन वारदात वाले दिन सुनील के घर आया था और उसने पूनम और बच्चों को पैसे भी दिए थे। पुलिस का कहना है कि इस पूरे  हत्याकांड को चंदन के इशारे पर दो लड़कों ने ही अंजाम दिया था।

इसमें से एक लड़के को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, चंदन पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। 

 

बता दें कि गुरुवार को शाम को अमेठी में घर में घुसकर  एक दलित परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

Latest News

Featured

You May Like