Jobs Haryana

Ambani Driver Salary : अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश, इतने मे आ जाएगा एक लग्जरी घर

किसी बड़े शख्स के ड्राइवर या फिर बॉडीगार्ड को उतनी सैलरी मिलती है, जितनी एक आम आदमी कई महीनों मे कमाता है।
 | 
अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश, इतने मे आ जाएगा एक लग्जरी घर 

Mukesh Ambani Driver Salary : किसी बड़े शख्स के ड्राइवर या फिर बॉडीगार्ड को उतनी सैलरी मिलती है, जितनी एक आम आदमी कई महीनों मे कमाता है। आज हम आपको रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी बताएंगे, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। 

पर्सनल ड्राइवर

मुकेश अंबानी के पास दुनियाभर की महंगी गाड़ियों का पूरा काफिला है। इतनी गाड़ियां हैं तो ड्राइवर भी काफी सारे होंगे, लेकिन मुकेश अंबानी के साथ हर जगह सिर्फ एक ही ड्राइवर आमतौर पर साथ जाता है, जो उनका पर्सनल ड्राइवर होता है। 

इतनी सैलरी लेता है 

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी। हर महीने ड्राइवर को दो लाख रुपये की सैलरी मिलती थी। 

अब 6 साल बाद यानी 2023 में अंबानी के इस ड्राइवर की सैलरी का आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि ड्राइवर की ही तरह अंबानी के बाकी पर्सनल स्टाफ जैसे- कुक, गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ को हर सुविधाएं और शानदार सैलरी मिलती है। 

मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए एक खास एजेंसी ड्राइवर और बाकी स्टाफ हायर करती है, बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है। 


 

Latest News

Featured

You May Like