Jobs Haryana

Ambala Domestic Airport : हरियाणा के अंबाला में बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 15 अक्टूबर को CM करेंगे शिलान्यास

अंबाला के बनने वाले डोमेस्टिक एयरपोर्ट का 15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।
 | 
हरियाणा के अंबाला में बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 15 अक्टूबर को CM करेंगे शिलान्यास

Ambala Domestic Airport : अंबाला के बनने वाले डोमेस्टिक एयरपोर्ट का 15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान कई अन्य बड़े नेता और सेंटर के मिनिस्टर को भी इस कार्यक्रम का न्योता दिया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए अंबाला में आज भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, मीटिंग की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत गाकर की गई। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का किया स्वागत

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया। अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक परिवार है और हमारा चूल्हा भी सांझा है। उन्होंने हाल ही में भाजपा सदर मंडल महामंत्री को मिली धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने भी ये किया है उसको जल्द नकाबपोश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंबाला में बनने वाले डोमेस्टिक एयरपोर्ट को अंबा एयरपोर्ट का नाम देने का भी प्रस्ताव रखा है, साथ ही इस कार्यक्रम में सभी को शामिल होने का न्योता भी दिया है।

खेलों की धरती है हरियाणा 

इतिहास में पहली बार एशियन गेम्स में भारत ने मेडल जीतने की सेंचुरी पार कर दी है, जिसे लेकर विज ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा का असर है। वह खिलाड़ियों को जितना सम्मान देते हैं और प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए हिंदुस्तान मेडल की लाइन में और आगे जा रहा है। इस बार हरियाणा ने भी कमाल कर दिया, वैसे भी हरियाणा को खेलों की धरती कहा जाता है।

Latest News

Featured

You May Like