Jobs Haryana

Albino Snake Viral Video:हिमाचल में दिखा सफेद रंग का दुर्लभ कोबरा, कैमरे में हुआ कैद

 | 
sai

Albino Snake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक कोबरा  सांप की वीडियो वायरल हुई है।यहां सफेद रंग के अल्बिनो कोबरा (Albino Cobra Snake) की वीडियो सामने आई है, जिसे कुछ बच्चों ने अपने कैमरे में कैद किया है.

बेहद दुर्लभ है ये सांप

दुनिया में सफेद रंग का कोबरा सांप काफी दुर्लभ  माना जाता है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में इस तरह का सांप दिखना अपने आप में हैरतअंगेज माना जा रहा है.

दरअसल, यह वीडियो 3 मिनट का है. हालांकि, इस में पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो चंबा के किस इलाके का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग का सांप झाड़ियों से निकलता है और काफी देऱ तक एक जगह पर  रहता है. इस दौरान कुछ लोग इसकी वीडियो बना लेते हैं.

इससे पहले, तम‍िलनाडु के कोयंबटूर में यह एक घर के बाहर अल्बिनो कोबरा सांप घूमता भी हुआ पाया गया था. वाइल्डलाइफ़ ऐंड नैचर कन्ज़र्वेशन ट्रस्ट के कर्मचार‍ियों ने इसे ले जाकर जंगल में छोड़ा था.

पिछले साल अक्‍तूबर में ऐसा ही एक सांप पुणे में पाया गया था. सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य सामान्य सांपों की तुलना में बेहद जहरीला होता है. यह बहुत तेज दौड़ता है. एल्बिनो को दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में गिना जाता है.

आखिर क्यूं है इसका रंग सफेद 

तकरीबन पांच फुट लंबे इस सांप का रंग सफेद, इसलिए है क्योंकि उसकी त्वचा में मेलनिन की कमी है. मेलनिन कम होने से त्वचा का रंग दुधिया सफेद हो जाता है. यह प्रजात‍ि विलुप्‍त होने की कगार पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूरे देश में महज 8 से 10 सफेद कोबरा ही अब तक देखे गए हैं.

News Hub