Jobs Haryana

Air Conditioner Tips: AC लगवाने के बाद इन चीजों का रखें ध्यान, वरना नहीं ठंडा होगा आपका कमरा, जान लें पूरी बात

 | 
hfvhgfjhgjh

Air Conditioner Tips: अब घर में AC  तो लगवा लिया लेकिन उसको यूज़ कैसे करें की जिससे कमरे में ठंडक बन जाएं तो इसके लिए जरूरी है कुछ चीजों का ध्यान रखना। आज हम आपको उनके बारे मे बताता हूं। आपको पता है की  गर्मी में जो मज़ा एसी (AC) में आता है, वो कूलर और पंखे में नहीं मिल पाता है। 

 चिलचिलाती धूप के मौसम में एसी वाले कमरे से निकलने का शायद ही किसी का मन करता होगा। पूरे भारत में इतनी गर्मी पड़ रही है कि बिना एसी के गुज़ारा नहीं हो पा रहा है। 

कुछ लोग अच्छे ऑफर्स को देख कर घर पर नया एसी भी लगवा रहे हैं. वहीं कुछ घर ऐसे में होंगे जहां सालों से एयर कंडिशनर का इस्तेमाल हो रहा है। 

देश के कुछ हिस्सों में पारा 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. ऐसे में कई बार एसी भी ठीक से काम करना बंद कर देता है। 

 तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपके कमरे में ज़्यादा कूलिंग होने में मदद मिलेगी.

Filter की साफ-सफाई रखें 

फिल्टर पर बहुत तेजी से धूल जम जाती है. धूल भरा हुआ एसी फिल्टर एयरफ्लो को कम कर सकता है और एसी की कूलिंग को रोक सकता है।  बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग के लिए फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करने की सलाह दी जाती है। 

धूप से करें बचाव

अगर आपके कमरे पर डायरेक्ट धूप पड़ रही है तो एसी को कमरे को ठंडा करने के लिए बहुत टाइम लगेगा। साथ ही एसी बंद करने के बाद कमरा ज़्यादा देर ठंडा भी नहीं रहेगा। अच्छी कूलिंग के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगा दें, ताकि कमरे में सीधी धूप न आ सके। 


Cool Mode का इस्तेमाल करें 

AC आजकल कूल, ड्राई, हॉट, फैन जैसे कई कूलिंग मोड के साथ आते हैं।  बेहतर कूलिंग के लिए ये ज़रूर देख लें आपका एसी कूल मोड पर है या नहीं. अगर नहीं है तो इसे कूल मोड पर सेट कर दें। 


कमरे की खिड़की, दरवाज़े चेक करें

बेहतर कूलिंग इफेक्ट के लिए, सुनिश्चित करें कि कमरे में ठंडी हवा को रोकने के लिए सभी दरवाजे, खिड़कियां ठीक से बंद हों। 

इसके अलावा अगर आप बार-बार दरवाजे और खिड़कियों खोलेंगे तो उससे गर्म हवा अंदर आ जाएगी और ठंडी हवा बाहर चली जाएगी। 

.

Latest News

Featured

You May Like