Jobs Haryana

Nora Fatehi की यह तस्वीरें देख छूट जाएगा पसीना; खूब हो रहा है वायरल

Nora Fatehi Hot: नोरा फतेही अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं. नोरा जो भी लुक को कैरी करती हैं वह वायरल हो जाता है. एकटर डांसर जो भी कैरी करती हैं वह उन पर अच्छा लगता है. नोरा अकसर स्पॉट होती रहती हैं. उनके कई लुक काफी सुर्खियां बटोरते हैं. नोरा फतेही इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव हैं. वह लगातार अपनी वीडियो और फोटोज अपने अकाउंट पर शेयर कर उसे अपडेट रखती हैं. 
 | 
Nora Fatehi की यह तस्वीरें देख छूट जाएगा पसीना; खूब हो रहा है वायरल

नोरा फतेही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम 41 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है. वहीं वह 431 लोगों को फॉलो करती हैं.

2/8

नोरा फतेही एक एक्टर के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. वह अकसर अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

3/8

नोरा फतेही बॉलिवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. वह अकसर डांस शो में भी शिरकत करती रहती हैं.

4/8

नोरा कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने तेलगू फिल्मों से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी.

5/8

डांसर रियालिटी  शो बिग बॉस 9 में नजर आईं थी. लेकिन वह 84 दिन में एलिमिनेट हो गईं.

6/8

इसके अलावा नोरा ने झलक दिखला जा शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. हालही में वह एक डांस शो को जज भी करती नजर आईं थीं.

7/8

नोरा दिलबर और नाच रानी जैसे फेमस गानों में नजर आ चुकी हैं.

8/8

हालही में नोरा फतेही का जैक नाइट के साथ डर्टी लिटिल सिक्रेट नाम का गाना आया है.

Latest News

Featured

You May Like