Jobs Haryana

Weather Rain Alert : साल की पहली बारिश में भीगे हरियाणा राजस्थान और पंजाब के कई इलाके, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शुक्रवार अलसुबह से ही हरियाणा पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों मौसम में बदलाव है। जिसके चलते आज सुबह से ही उत्तर राजस्थान व हरियाणा सहित पंजाब में कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। 
 | 
साल की पहली बारिश में  भीगे हरियाणा राजस्थान और पंजाब के कई इलाके, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Rain Alert : शुक्रवार अलसुबह से ही हरियाणा पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों मौसम में बदलाव है। जिसके चलते आज सुबह से ही उत्तर राजस्थान व हरियाणा सहित पंजाब में कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। 

दोपहर बाद बढ़ी बादलवाही के बाद राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलो में बूंदाबांदी की गतिविधियां तेज़ हुई है। जो अब जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल, संगरूर व पटियाला तक फैल चुकी है।

आज रात बारिश के नए मोटे-सघने बादल पाकिस्तान से रास्ते राजस्थान में दाखिल होंगे, जो रात में राजस्थान होते हुए पंजाब व हरियाणा पर भी प्रभावी होंगे।

आज रात से कल सुबह के बीच जैसलमेर, बीकानेर, उत्तर जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, सोनीपत, दिल्ली, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, लुधियाना, नवाशहर, होशियारपुर, गुरुदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, मोगा, बरनाला, मानसा, भटिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर व बिजनौर में सघनी बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी देखी जाएगी। 

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में कुछ एक जगह तेज़ बौछारे भी थोड़े समय के लिये गिर सकती है। दक्षिण हरियाणा, मध्य राजस्थान व शेष उत्तरप्रदेश में बरसात की उम्मीद नहीं है। हालांकि बादलवाही जरूर छाएगी, जिसके चलते छिटपुट जगह फुहारे गिर सकती है। मगर बरसात की कोई ज्यादा उम्मीद नहीं है।


 

Latest News

Featured

You May Like