Jobs Haryana

वेब सीरीज में इन 10 Bollywood एक्ट्रेसेस ने दिए जबरदस्त बोल्ड सीन्स, रिलीज होते ही मचा बवाल

 | 
वेब सीरीज में इन 10 Bollywood एक्ट्रेसेस ने दिए जबरदस्त बोल्ड सीन्स, रिलीज होते ही मचा बवाल​​​​​​​

वेब सीरीज में इन 10 Bollywood एक्ट्रेसेस ने दिए जबरदस्त बोल्ड सीन्स

कोरोना के दौरान भारत में कई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें बोल्ड सीन्स की भरमार थी। इन सीरीजों ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ सीरीजों और उनके बोल्ड सीन्स के बारे में बताएंगे, जिनको लेकर अब तक चर्चाएं होती हैं।

ई

फ्लोरा सैनी-अन्वेशी जैन (Flora Saini-Anveshi Jain)

फ्लोरा सैनी-अन्वेषी जैन ऑल्ट बालाजी की अडल्ट वेब सीरीज गंदी बात में फ्लोरा सैनी-अन्वेषी जैन ने लेस्बियन लवर्स का किरदार निभाया है। दोनों के बोल्ड सीन्स पर खासा बवाल हुआ था।

ई

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरी में भला कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के सीन को कौन भूल सकता है। कियारा के महज एक सीन ने पूरी वेब सीरीज को यादगार बना दिया।

ई

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने मिर्जापुर में जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ मादक अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया।

नैना गांगुली (Naina Ganguly)

चरित्रहीन नाम की वेब सीरीज में एक्ट्रेस नैना गांगुली (Naina Ganguly) ने अपनी अदाओं के ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वालों के होश उड़ गए।

4

अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar)

बीते साल की सबसे हिट वेब सीरीज में शुमार आश्रम में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने अपनी दूसरी वेब सीरीज शी में कमाल के बोल्ड सीन्स दिए थे जिन पर कई महीनों बातें हुईं।

6

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury)

आश्रम की ही एक और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने भी सीरीज में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। उनके सीन्स का ही परिणाम था कि वे रातों-रात इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गईं।

7

सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)

मिलिंद सोमन की वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने अपनी अदाओं से दर्शकों को घायल कर दिया था।

ई

राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande)

नेटफ्लिक्स की धांसू वेब सीरीद सेक्रेड गेम्स में एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande) ने न्यूड होकर जो तहलका मचाया था। वो हर किसी के बस की बात नहीं है।

ई

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

शमा सिकंदर 'माया' सीरीज में हॉट एंड सिजलिंग अवतार में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी अदाओं ने फैंस को हैरान कर दिया था।

ई

करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma)

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) ने बोल्ड सीन्स दिए जिन्हें देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।

Latest News

Featured

You May Like