Jobs Haryana

समुद्र में गिर गया था महिला का iPhone, 12 महीने बाद मिलते ही ओपन करने के लिए बटन दबाया तो हुआ ऐसा...

iPhone की ड्यूरेबिलिटी को लेकर कई किस्से सामने आए हैं. कहीं शख्स को महीने पुराना खोया फोन चलता मिला तो कहीं पायलट को फ्लाइट से नीचे गिरा आईफोन सही कंडीशन में मिला. अब एक महिला को एक साल पुराना खोया फोन समुद्र से मिला तो देखिए क्या हुआ... 
 | 
समुद्र में गिर गया था महिला का iPhone, 12 महीने बाद मिलते ही ओपन करने के लिए बटन दबाया तो हुआ ऐसा...

iPhone को सबसे मजबूत फोन माना जाता है. फोन पानी से भी खराब नहीं हो सकता है. कई खबरें ऐसी आई हैं, जहां घंटों पानी में रहने के बाद भी iPhone चलता दिखा. लेकिन एक खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. महिला को एक साल बाद समुद्र से अपना खोया हुआ आईफोन मिला. जैसे ही खोला तो फोन सही चल रहा था, उसमें कोई खराबी नहीं आई थी.

12 महीने बाद महिला को मिला आईफोन

मामला यूके के हैम्पशायर का है. Sun UK की खबर के मुताबिक, यूके के हैम्पशायर की रहने वाली क्लेयर एटफील्ड को 12 महीने बाद सी वॉटर से अपना खोया हुआ iPhone 8 Plus मिला. 

समुद्र में गिरा आईफोन

महिला पैडलबोर्डर हैं और पैडलबोर्डिंग करते वक्त उन्होंने गर्दन में आईफोन 8 प्लस को टांगा था. लेकिन वो समुद्र में गिर गया. उन्होंने बताया, 'अप्रैल 2021 को मैंने पैडलबोर्डिंग करते वक्त नेक में फोन को टांगा था. फोन में अक्सर नेक पर ही टांगा करती थी. पैडरबोर्डिंग करते वक्त में बोर्ड से गिर गई और वापिस आ गई. फिर देखा कि मैं अपना फोन खो चुकी हूं. मैं समुद्र के बाहर थी और फोन प्रोटेक्शन केस के साथ समुद्र के अंदर था.'

पुराना फोन पाकर हुईं हैरान

उन्होंने कहा, 'आईफोन वॉटरप्रूफ बैग में था, लेकिन मुझे यकीन था कि फोन अब नहीं मिलेगा. मैं मानकर चल रही थी कि फोन खो चुका है. पास के बीच में ब्रेडले कॉटन को फोन मिला. उन्होंने तुरंत एटफील्ड से संपर्क किया और फोन के बारे में बताया, सुनकर वो हैरान रह गईं. फोन वर्किंग कंडीशन में था, लेकिन बॉडी में कुछ स्क्रैचिज थे.'

लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया कि आईफोन कितना जबरदस्त है. बाकी फोन्स के मुकाबले आईफोन काफी मजबूत और ड्यूरेबल है. 

Latest News

Featured

You May Like