Jobs Haryana

जीवन में जो समय की कीमत समझता है, वही इतिहास रचता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 अनमोल सीख

जीवन में जो समय की कीमत को समझता है, वहीं इतिहास रचता है. जीवन में आने वाले अच्छे-बुरे समय के मायने जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

 | 
जीवन में जो समय की कीमत समझता है, वही इतिहास रचता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 अनमोल सीख

समय के बारे में कहा गया है कि ये कभी किसी के लिए नहीं रुकता है, हमेशा आगे बढ़ता ही चला जाता है. हमेशा गतिमान रहने वाले इस समय में कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि उसका बहुत खराब समय चल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफल आदमी वही होता है, जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता हो. खास बात ये कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास है. ऐसे में समय को बर्बाद करने की भूलकर भी कोशिश न करें क्योंकि जो उसे बर्बाद करता है, समय उसे खुद बर्बाद कर देता है, जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते हैं तो निश्चित रूप से आपका जन्म किसी जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हुआ है. आइए जीवन में समय के मायने जानने के लिए पढ़ते हैं सफलता के मंत्र.

घर में आखिर कहां और किस पात्र में रखना चाहिए गंगा जल, पढ़ें 8 जरूरी नियम

  1. जो लोग अपने समय का बिल्कुल भी सदुपयोग नहीं करते है, वही अपने जीवन में इसकी कमी का रोना रोते हैं.
  2. यदि हम जीवन में कुछ हासिल करना चाहते है, कुछ बनना चाहते है तो आपके लिए ये अनिवार्य है कि आप समय की कीमत को समझे.
  3. समय कभी भी बुरा नहीं होता है. आपके जीवन में हर समय की तरह ये समय भी अच्छा है, बशर्ते हम जानते हों की इसका हमें करना क्या है.
  4. जो लोग अपने जीवन में मनोरंजन के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकाल पाते, वो देर-सवेर कभी न कभी बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं.
  5. व्यक्ति के जीवन में समय धन से ज्यादा मूल्यवान है क्योंकि आप अधिक धन तो कमा कर इकट्ठा कर सकते है, लेकिन अधिक समय कभी भी नहीं पा सकते हैं

Latest News

Featured

You May Like