Jobs Haryana

शेयर मार्केट:सेंसेक्स 250 पॉइंट उछला, निफ्टी 17450 के पार; IT और ऑटो शेयर्स में तेजी

भारतीय मार्केट में आज तेजी है। सेंसेक्स 334.22 अंक या 0.57% बढ़कर 58684.75 पर और निफ्टी 91.60 अंक या 0.53% ऊपर 17479.80 पर कारोबार कर रहा
 | 
share market
निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, श्री सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे

भारतीय मार्केट में आज तेजी है। सेंसेक्स 334.22 अंक या 0.57% बढ़कर 58684.75 पर और निफ्टी 91.60 अंक या 0.53% ऊपर 17479.80 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, श्री सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी और डिविस लैब्स टॉप लूजर्स रहे।

भारतीय रुपया बुधवार के 79.16 प्रति डॉलर के बंद के मुकाबले 79.21 प्रति डॉलर पर खुला।

आज इन शेयर्स पर रहेगा फोकस
आज बाजार में बढ़त के चलते भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, अडाणी ट्रांसमिशन, हिंडाल्को, आईनॉक्स लीजर, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, अडाणी विल्मर, अडाणी पावर, ब्रिटानिया, डाबर, GAIL, अडाणी एंटरप्राइजेज, LIC हाउसिंग फाइनेंस, एलेम्बिक फार्मा, अडाणी टोटल गैस, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, डालमिया भारत , ICRA, फाइनोटेक्स केमिकल, इंटरग्लोब एविएशन, कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे शेयर में हलचल रहेगी। इनमें से कुछ के तिमाही रिजल्ट आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं। वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है।

ब्रिटानिया और डाबर के रिजल्ट आएंगे
आज ब्रिटानिया और डाबर के जून तिमाही के रिजल्ट आएंगे। इनके अलावा गेल इंडिया, अडाणी एंटरप्राइजेज, LIC हाउसिंग फाइनेंस, एलेम्बिक फार्मा, अडाणी टोटल गैस, एप्टेक, बीईएमएल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्लू स्टार, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, डालमिया भारत, ICRA, आरईसी, और वेलस्पन के भी नतीजे आएंगे।

अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। डाउ जोन्स में 416.33 अंकों की तेजी रही और यह 32,812.50 के स्तर पर बंद हुआ S&P 500 इंडेक्स में 1.56% तेजी रही और यह 4,155.17 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 2.59% तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर बंद हुआ। टेक शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली है। जुलाई में PMI डाटा भी मजबूत रहा।

एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.30% और निक्केई 225 में 0.51% तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.14% कमजोरी है तो हैंगसेंग में 2.01% बढ़त है। ताइवान वेटेड में 0.50% कमजोरी है तो कोस्पी में 0.55% और शंघाई कंपोजिट में 0.78% की तेजी है।

Latest News

Featured

You May Like