Jobs Haryana

Samsung Galaxy A Series: Samsung ने लांच किए दो जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत जानकार कर दोगे अभी आर्डर

सैमसंग लवर के लिए  बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसमे सैमसंग ने हाल ही में भारत में दो नए गैलेक्सी ए सीरीज फोन लॉन्च किए है। ये दो Smartphone Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G हैं।
 | 
Samsung ने लांच किए दो जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत जानकार कर दोगे अभी आर्डर

Samsung Galaxy A Series: सैमसंग लवर के लिए  बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसमे सैमसंग ने हाल ही में भारत में दो नए गैलेक्सी ए सीरीज फोन लॉन्च किए है। ये दो Smartphone Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G हैं।

आपको बता दें कि  इन दोनों स्मार्टफोन्स को अब खरीद के लिए  उपलब्ध किया जा चूका है। यह जोड़ी सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ सैमसंग स्टोर्स और देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। चलिए आईये जानते है  इनके बारे में पूरी जानकारी  

 फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A14 5G को तीन कलर ऑप्शन- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के लिए 16,499 की शुरुआती कीमत के साथ आता है। 6GB और 8GB रैम वाले दूसरे मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है।

 
ईएमआई पर मिल रहा है कैशबैक 

सैमसंग SBI, IDFC और ZestMoney के साथ ₹1,382 से शुरू होने वाली मासिक ईएमआई के साथ ₹1,500 का कैशबैक दे रहा है।स्मार्टफोन 6.6 इंच के एचडी + डिस्प्ले के साथ 90Hz  के साथ आता है। Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित, फोन रैम प्लस फीचर के साथ आता है। 

2MP गहराई और मैक्रो सेंसर के साथ 50MP कैमरा के साथ जोड़े गए बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy A14 5G में फ्रंट में 13MP का कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी चार साल के सुरक्षा अपडेट और दो ओएस अपग्रेड के साथ आता है।

Samsung Galaxy A23 5G: फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A23 5G के तीन कलर ऑप्शन हैं- सिल्वर, लाइट ब्लू और ऑरेंज। फोन के दो मॉडल हैं - 6GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 128GB ROM  में पेश हुआ है।   इसकी कीमत ₹22,999 और ₹24,999 है।

ऐसे उठा सकते है कैशबैक का लाभ 

कंपनी SBI, IDFC और ZestMoney के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक और 1,576 रुपये की मासिक ईएमआई दे रही है। Samsung Galaxy A23 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है।

कैमरा और बैटरी  

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है जिसमें रैम प्लस फीचर 16GB रैम तक है। कैमरा की बात करें तो यह अल्ट्रा-वाइड, डेप्थ और मैक्रो लेंस के साथ 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप स्पोर्ट करता है।  Samsung Galaxy A23 5G OIS और 'नो शेक कैम' फीचर के साथ आता है। वहीं की तरफ ध्यान दें  तो  इसमे 5,000mAh की बैटरी जोड़ी गई है। साथ में 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।  

Latest News

Featured

You May Like