Jobs Haryana

Raksha Bandhan 2022: 11 या 12 अगस्‍त, कब मनेगा रक्षाबंधन? महज इतनी देर का है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

भद्रा काल में राखी बांधना बहुत अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं कोई भी शुभ काम कभी भी भद्रा काल में नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं.
 | 
Raksha Bandhan 2022, raksha bandhan 2022 date muhurat time, raksha bandhan 2022 muhurat time, when we celebrate raksha bandhan in 2022, raksha bandhan 2022 date, raksha bandhan date, raksha bandhan in 2022, when is raksha bandhan 2022, when is raksha bandhan, raksha bandhan in 2022 date, when raksha bandhan in 2022, raksha bandhan kab hai 2022, raksha bandhan kab hai, when is raksha bandhan in 2022, raksha bandhan august 2022, rakhi 2022, rakhi bandhan, rakhi, raksha bandhan 2022 date india, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, रक्षा बंधन, रक्षाबंधन मनाने का दिन, रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Bhadra Kaal: सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत और समाप्ति के समय के कारण असंमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि रक्षाबंधन 11 अगस्‍त को मनाएं या 12 अगस्‍त 2022 को. दरअसल पूर्णिमा तिथ‍ि 11 अगस्‍त की तिथि से ही शुरू हो जाएगी लेकिन इस दौरान बेहद अशुभ माना गया भद्रा काल रहेगा. इस कारण इस दिन राखी बांधना अच्‍छा नहीं माना जा रहा है. 

भद्रा काल में शुरू होगी पूर्णिमा तिथि 

11 अगस्त 2022, गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 10:38 बजे से शुरू हो जाएगी और अगले दिन 12 अगस्‍त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. लेकिन पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा और यह 11 अगस्‍त की रात 08:51 मिनट तक रहेगा. ऐसे में जो बहनें 11 अगस्‍त की रात 08:51 बजे के बाद राखी बांधना चाहें वे बांध सकती हैं.

वहीं कई लोग इस कारण 12 अगस्‍त को रक्षाबंधन मना रहे हैं. 12 अगस्‍त की सुबह 05:52 बजे सूर्योदय होने के साथ ही रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा और यह करीब 3 घंटे तक रहेगा. ऐसे में उदया तिथि और शुभ मुहूर्त को देखते हुए 12 अगस्‍त की सुबह ही बहनें अपने भाई को राखी बांधें तो बेहतर रहेगा. 12 अगस्‍त, शुक्रवार को धाता और सौभाग्य योग भी बन रहे हैं. लिहाजा ऐसे शुभ योग में मनाया गया भाई -बहन के पवित्र रिश्‍ते का पर्व दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि और लंबी आयु लाएगा. 

इसलिए भद्रा काल में नहीं बांधे राखी

भद्रा काल में राखी बांधना बहुत अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं कोई भी शुभ काम कभी भी भद्रा काल में नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. दरअसल मान्‍यता है कि लंकापति रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में राखी बांधी थी और बाद में उसका सर्वनाश हो गया था. लिहाजा भद्रा काल में राखी बांधने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

Latest News

Featured

You May Like